150 वर्ष पूरे हुए राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के – रायगढ़ पुलिस ने सामूहिक गायन से दिया सम्मान और एकता का संदेश…

रायगढ़। राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना से ओतप्रोत माहौल में आज रायगढ़ जिले की पुलिस ने राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन कर इस अमर रचना को नमन किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित जिले के सभी थाना एवं चौकियों में एक साथ आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने एक स्वर में राष्ट्रगीत का गायन करते हुए मातृभूमि के प्रति सम्मान और एकता का संदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ पर दिए गए संबोधन के प्रसारण से हुई। इसके पश्चात सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से “वंदे मातरम” का गायन किया।
इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक श्रीमती साधना सिंह, रक्षित निरीक्षक अमित सिंह सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में रायगढ़ जिले के सभी थाना, चौकियों और पुलिस इकाइयों में भी सामूहिक राष्ट्रगीत गायन किया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल राष्ट्रगीत के प्रति सम्मान का प्रतीक रहा, बल्कि इसने देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय अस्मिता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का भी संकल्प दोहराया।
पुलिस विभाग के अनुसार, यह अभियान आगामी एक वर्ष तक विभिन्न स्वरूपों में जारी रहेगा। 7 नवंबर से प्रारंभ हुई इस श्रृंखला के तहत जिलेभर में राष्ट्रगीत से जुड़ी सांस्कृतिक, प्रेरणात्मक एवं जनजागरण गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम और गौरव की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।




