Breaking News

रायगढ़ में आईटीएमएस की धमाकेदार शुरुआत : अवैध पार्किंग पर अब जनता बनेगी “पुलिस”, मोबाइल से कटेगा चालान…

रायगढ़, 23 सितंबर। अब रायगढ़ की सड़कों पर बेतरतीब पार्किंग करने वालों की खैर नहीं। पुलिस की आंख से बचना आसान था, लेकिन अब जनता की निगाहों से बच पाना नामुमकिन होगा। रायगढ़ में महानगरों की तर्ज पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लागू कर दिया गया है, जिसके जरिए आम नागरिक अपने मोबाइल फोन से अवैध पार्किंग की शिकायत दर्ज कर सकेंगे।

आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने साफ कहा – “यदि आमजन यातायात व्यवस्था में साझेदारी निभाएं तो जाम और अव्यवस्था पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सकता है। इसी उद्देश्य से आईटीएमएस की शुरुआत की जा रही है।”

कैसे करेगा काम?

  • कोई भी नागरिक गूगल प्ले स्टोर से एम-परिवहन ऐप डाउनलोड करेगा।
  • गलत पार्किंग दिखते ही 10–15 सेकंड का वीडियो बनाकर ऐप में अपलोड करना होगा।
  • यह शिकायत सीधे ट्रैफिक पुलिस रायगढ़ तक पहुंचेगी।
  • पुलिस अधिकारी वीडियो की जांच कर सही पाए जाने पर तत्काल ई-चालान जारी करेंगे।

यानी अब सड़क पर कहीं भी गलत ढंग से खड़ा वाहन सीधे कैमरे की जद में होगा और चालान मोबाइल से कटेगा।

पुलिस अफसरों की मौजूदगी : इस मौके पर एसपी श्री दिव्यांग पटेल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल विश्वकर्मा, और ट्रैफिक डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में एम-परिवहन ऐप के उपयोग और ई-चालान भुगतान प्रक्रिया संबंधी पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

हादसों और जाम पर लगेगा ब्रेक : पुलिस प्रशासन का दावा है कि इस नई व्यवस्था से ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं और ट्रैफिक जाम की समस्या में भारी कमी आएगी।

पुलिस प्रशासन ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि –“एम-परिवहन ऐप का सक्रिय उपयोग करें और अव्यवस्थित पार्किंग की जानकारी देकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में भागीदार बनें।”

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!