जशपुर हत्याकांड: प्रेम की रात बनी मौत की रात – युवती का शव पेड़ के नीचे, प्रेमी फंदे पर झूलता मिला!…

जशपुर। आदिवासी अंचल जशपुर में 17 सितम्बर की सुबह ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। माटीपहाड़ छर्रा गांव के गोठान के पास एक तरफ युवती की लाश जमीन पर पड़ी थी, तो दूसरी तरफ उसी पेड़ की डाली से उसका प्रेमी फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
मृतका संदिला पैंकरा (20) 16 सितम्बर की रात 8 बजे घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। परिजन रातभर खोजते रहे लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। सुबह जब ग्रामीण गोठान के पास पहुँचे तो पेड़ के नीचे संदिला का शव और ऊपर फंदे पर झूलता युवक देखकर दहशत में आ गए।
फंदे पर लटका युवक चूड़ा मणि साय निकला, जो कांसाबेल थाना क्षेत्र के टांगर गांव का रहने वाला था। उसके रिश्तेदार माटीपहाड़ छर्रा में रहते हैं, इसलिए वह अक्सर गांव आता-जाता था। पुलिस जांच में यह शक गहरा हो गया है कि चूड़ा मणि ने पहले संदिला की हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली।
पुलिस की पहली थ्योरी – “प्रेम प्रसंग बना खौफनाक अंत” : चौकी कोल्हेनझरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पंचनामा किया। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का माना जा रहा है। पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा चुकी है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।
गांव में खामोशी, लोगों के बीच दबी जुबान के सवाल…
- क्या यह सचमुच केवल प्रेम प्रसंग था या इसके पीछे कोई और राज छिपा है?
- संदिला की हत्या कैसे की गई?
- क्या युवक को किसी ने उकसाया?
गांव के लोग अब दबी जुबान में कह रहे हैं – “प्यार ने दो जानें ले लीं, लेकिन असल सच अभी अंधेरे में है।”




