ठुसेकेला सामूहिक हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, पड़ोसी और नाबालिग गिरफ्तार

- चरित्र शंका और पुरानी रंजिश बनी वजह, खाद के गड्ढे से बरामद हुए चारों शव…
- मेमोरेंडम पर बरामद हथियार, गैंती-फावड़ा और खून से सने कपड़े…
- वारदात का री-क्रिएशन कर आरोपी ने बताया पूरा घटनाक्रम…
- आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, टीम को आईजी व एसपी की शाबाशी…
रायगढ़, 13 सितंबर। रायगढ़ पुलिस ने खरसिया के ठुसेकेला गांव में हुए चारहरे सामूहिक हत्याकांड का महज़ 48 घंटे में खुलासा कर दिया। पड़ोसी लकेश्वर पटैल और एक नाबालिग ने जमीन विवाद और चरित्र शंका के चलते पूरे परिवार की बेरहमी से हत्या करना स्वीकार किया है।
गांव दहला देने वाली वारदात : 11 सितंबर को ग्राम ठुसेकेला राजीवनगर के ग्रामीणों ने खरसिया पुलिस को सूचना दी कि राजमिस्त्री बुधराम उरांव के घर का दरवाज़ा भीतर से बंद है और दीवारों पर खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल सहित वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल, फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वाड व बीडीएस की टीमें मौके पर पहुँचीं।
जांच के दौरान बुधराम (42), उसकी पत्नी सहोद्रा (37) और दोनों बच्चे अरविंद (12) व शिवांगी (5) के शव बाड़ी के खाद गड्ढे से बरामद हुए। सभी की धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई। इस पर थाना खरसिया (चौकी खरसिया) में अपराध क्रमांक 498/2025, धारा 103(1), 238(a) BNS कायम किया गया।
रंजिश और शक बना हत्या का कारण : पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लकेश्वर पटैल लंबे समय से मृतक बुधराम की बाड़ी जमीन खरीदना चाहता था। इंकार किए जाने और चरित्र पर शंका के चलते वह रंजिश पाल बैठा। 9 सितंबर की रात उसने नाबालिग साथी के साथ मिलकर बुधराम के घर घुसकर सो रहे बुधराम, उसकी पत्नी और दोनों बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद शवों को घर में ही गाड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन जमीन कठोर होने के कारण असफल रहे। इसके बाद शवों को घसीटकर बाड़ी ले जाया गया और खाद के गड्ढे में दफनाने का प्रयास किया गया।
48 घंटे में खुलासा : पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी लकेश्वर को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया और घटनास्थल पर ले जाकर री-क्रिएशन के दौरान वारदात का पूरा घटनाक्रम दोहराया। उसके मेमोरेंडम पर टंगिया, रॉड, गैंती, फावड़ा और खून से सने कपड़े बरामद किए गए।
विशेष टीम का दमखम : रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा, एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल तथा खरसिया, छाल, पूंजीपथरा, कोतरारोड़ और जोबी थानों की विशेष टीमों ने दिन-रात मेहनत कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी :
- लकेश्वर पटैल पिता बंशी लाल पटैल, उम्र 32 वर्ष, निवासी राजीवनगर ठुसेकेला, थाना खरसिया – पूर्व में हत्या के अपराध में सजायाफ्ता
- विधि संघर्षरत बालक (नाबालिग)
आईजी और एसपी ने इस जघन्य हत्याकांड का त्वरित खुलासा करने वाली टीम को शाबाशी दी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे जघन्य अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।