रायगढ़

घरघोड़ा पुलिस का बड़ा खुलासा –  मोबाइल चोरी गिरोह धराया, रायगढ़ के दो मोबाइल दुकानदार गिरफ्तार पर सवाल अब भी बाकी…

रायगढ़, 29 अगस्त। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एएसपी आकाश मरकामएसडीओपी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में घरघोड़ा पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए एक चोर और रायगढ़ शहर के दो मोबाइल दुकानदारों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 19 मोबाइल और 1,100 रुपये नगद जब्त किए, जिनकी कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है।

कैसे टूटा चोरी का खेल : 18–19 अगस्त की रात कुडुमकेला मेन रोड स्थित बेहरा मोबाइल दुकान से दो नए मोबाइल चोरी हुए। FIR के बाद पुलिस ने जांच तेज की और दीपक झरिया (19 वर्ष) को पकड़ा। पूछताछ में उसने कबूल किया कि चोरी किए गए मोबाइल रायगढ़ की दुकानों में बेचे हैं।

चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार गिरफ्तार : आरोपी की निशानदेही पर चोरी की रकम से ₹1100 नगद और 17 मोबाइल बरामद हुए। जांच में दो मोबाइल दुकानदारों का नाम सामने आया –

  • अंकुश अग्रवाल (30 वर्ष), बेनीकुंज रायगढ़
  • यश बंसल (29 वर्ष), ढिमरापुर चौक, रायगढ़

दोनों से चोरी के मोबाइल बरामद हुए – पोको (₹10,999) और ओप्पो (₹16,999)। पूछताछ में उन्होंने माना कि चोरी का माल जानते हुए भी खरीदा।

बड़ा सवाल – दुकानदार का नाम है, लेकिन दुकान का नाम और दुकानदार का फोटो क्यों नहीं?

पुलिस ने चोर का नाम, पता, उम्र सब कुछ सार्वजनिक कर दिया। दुकानदारों का नाम भी उजागर किया। लेकिन उनकी दुकान का नाम और दुकानदार का फोटो क्यों नहीं सामने आया?

  • क्या पुलिस दबाव में है?
  • क्या कारोबारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है?
  • या फिर जनता से सच छिपाने की कोशिश है?

जब दुकानदार चोरी का मोबाइल खरीदने की बात कबूल कर चुके हैं, तो जनता को यह जानने का हक़ है कि किन दुकानों से चोरी का माल बेचा जा रहा था। सवाल साफ है – नाम उजागर, पर दुकान का नाम और दुकानदार की फोटो छुपाकर किसे बचाया जा रहा है?

गिरफ्तार आरोपी :

  1. दीपक झरिया, 19 वर्ष, ग्राम कुडुमकेला, थाना घरघोड़ा
  2. अंकुश अग्रवाल, 30 वर्ष, बेनीकुंज रायगढ़, थाना जूटमिल
  3. यश बंसल, 29 वर्ष, ढिमरापुर चौक, रायगढ़, थाना सिटी कोतवाली

बरामदगी :

  • 19 मोबाइल फोन (कुल कीमत ₹1,50,000)
  • नकद ₹1,100

कानूनी धाराएँ :  पुलिस ने तीनों पर धारा 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

थाना प्रभारी की चेतावनी : थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने कहा कि आम जनता केवल अधिकृत दुकान से ही बिल सहित मोबाइल खरीदे। बिना बिल के मोबाइल खरीदने पर धोखाधड़ी और चोरी की संपत्ति रखने जैसे अपराध में फंस सकते हैं।

यह रिपोर्ट न सिर्फ चोरी का खुलासा करती है बल्कि सिस्टम से सीधा सवाल पूछती है – जब आरोपी दुकानदार खुलेआम पकड़े गए, तो उनकी दुकान का नाम और दुकानदार की फोटो क्यों छुपाए जा रहे हैं?

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!