अंबिकापुर

सरगुजा पुलिस का बड़ा एक्शन : साइबर ठगी का पैसा खपाने वाला ‘म्यूल अकाउंट’ धारक गिरफ्तार, बिरयानी दुकान पर रची गई थी 2 लाख की धोखाधड़ी की साजिश…

अंबिकापुर। साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर सरगुजा पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में गांधीनगर थाना पुलिस ने साइबर ठगी में इस्तेमाल किए गए ‘म्यूल अकाउंट’ (Mule Account) के धारक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खाते में धोखाधड़ी के 2 लाख रुपये से अधिक की रकम मंगवाई गई थी।

क्या है पूरा मामला? – पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, I4C पोर्टल से मिले इनपुट और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर संदिग्ध खातों की जांच की जा रही थी। जांच में पाया गया कि अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक खाते में संदिग्ध लेनदेन हुआ है। पुलिस ने जब तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की, तो यह खाता अमरेन्द्र सिंह (निवासी गुरुनानक वार्ड, अंबिकापुर) का पाया गया।

मदद के बहाने फंसाया और बना दिया ठगी का हिस्सेदार : पूछताछ में आरोपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके भाई की बिरयानी की दुकान है। वहां एक युवक आया जिसने बहाना बनाया कि उसका बैंक खाता काम नहीं कर रहा है। उस युवक ने अमरेन्द्र के खाते में पैसे मंगवाने की बात कही। इसके बाद अमरेन्द्र के खाते में कुल 2,06,786 रुपये डलवाए गए, जिसे बाद में अन्य खातों में ट्रांसफर करवा लिया गया। अनजाने में या लालच में आकर अपनी बैंकिंग जानकारी देना अमरेन्द्र को भारी पड़ गया।

धाराओं के तहत कार्रवाई और बरामदगी : पुलिस ने आरोपी के पास से बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और घटना में प्रयुक्त मोबाइल जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 317(4), 318(4) और आईटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

सराहनीय भूमिका : इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, साइबर सेल प्रभारी एएसआई अजीत मिश्रा, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन, वीरेंद्र पैकरा, अशोक यादव और अमनपुरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!