जशपुर

ऑपरेशन मुस्कान : जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता, झारखंड से नाबालिग बरामद, आरोपी सलाखों के पीछे…

जशपुर | ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत जशपुर पुलिस ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए एक लापता नाबालिग बालिका को चंद घंटों के भीतर पड़ोसी राज्य झारखंड से सुरक्षित बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

शादी का झांसा देकर ले गया था झारखंड : ​मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है। पीड़ित पिता ने 25 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 14 दिसंबर की रात से अचानक गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी जब सुराग नहीं मिला, तो अपहरण की आशंका जताई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

02 साल पुरानी जान-पहचान और केरल तक का सफर : पुलिस जांच और मुखबिर तंत्र से पता चला कि बालिका झारखंड के सिमडेगा जिले में आरोपी अशोक यादव (21 वर्ष) के पास है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी और पीड़िता की मुलाकात दो साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी।

​14 दिसंबर की रात आरोपी ने प्रेमजाल में फंसाकर बालिका को घर से बुलाया और अपनी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल पर बैठाकर पहले झारसुगुड़ा (ओडिशा) ले गया। वहां से ट्रेन के जरिए दोनों केरल पहुंचे। दो दिन केरल में बिताने के बाद वे वापस झारसुगुड़ा आए और फिर आरोपी उसे अपने पैतृक गांव सिमडेगा ले गया। इस दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर बालिका का शारीरिक शोषण भी किया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी :  SSP शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दुलदुला, निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में एक टीम तत्काल झारखंड भेजी गई। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी अशोक यादव के घर से बालिका को बरामद किया और आरोपी को हिरासत में लिया।

आरोपी पर कड़ी धाराएं : नाबालिग के बयान और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 87, 64(2)(ड़), 65(1) और पॉक्सो एक्ट (POCSO) की धारा 4, 6 जोड़ते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।

अधिकारियों का संदेश :

​”महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। दुलदुला पुलिस ने सूचना मिलते ही जिस तेजी से दूसरे राज्य में दबिश देकर बालिका को बरामद किया, वह सराहनीय है।”

शशि मोहन सिंह, SSP जशपुर

टीम की भूमिका : इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक भरत साहू, महिला आरक्षक सपना इन्दवार और नगर सैनिक दुर्गा प्रसाद की मुख्य भूमिका रही।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!