बिलासपुर : ‘वो’ रात को किससे बात कर रही थी? पति ने टोका तो चढ़ गया पारा; पत्नी ने पति को दांतों से काटा, फिर गला दबाकर मारने की कोशिश…

बिलासपुर। प्यार की कसमें, आर्य समाज में सात फेरे और साथ जीने-मरने का वादा… ये सब उस वक्त धरा का धरा रह गया जब सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक पत्नी अपने ही पति की जान की दुश्मन बन गई। मामला 2 दिसंबर की रात का है, जहाँ ‘लव मैरिज’ का खौफनाक अंजाम देखने को मिला। फ़ोन पर बात करने से रोकने पर पत्नी ने पति पर ऐसा हमला किया कि सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएं।
‘लव मैरिज’ का खौफनाक ‘द एंड’? -व्यापार विहार स्थित टेंट हाउस में काम करने वाले मुकेश साहू ने कुछ समय पहले रागिनी यादव से आर्य समाज रीति-रिवाज से प्रेम विवाह किया था। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 2 दिसंबर की रात 11 बजे उनके बेडरूम में जो हुआ, उसने पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर दिया।
आधी रात का ड्रामा और खूनी हमला : पीड़ित मुकेश के मुताबिक, रात के सन्नाटे में उसकी पत्नी रागिनी फोन पर किसी से बात कर रही थी। जब मुकेश को यह नागवार गुजरा और उसने पत्नी को इतनी रात बात करने से रोका, तो रागिनी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बात कहासुनी से शुरू होकर खूनी संघर्ष में बदल गई।
गुस्से में तमतमाई पत्नी ने आव देखा न ताव, गालियों की बौछार करते हुए पति पर टूट पड़ी। उसने मुकेश की दोनों कलाइयों को अपने दांतों से इतनी जोर से काटा कि वह लहूलुहान हो गया। हैवानियत यहीं नहीं रुकी, पत्नी ने मुकेश का गला दबा दिया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगी।
पुलिस की चौखट पर पहुंचा मामला : किसी तरह पत्नी के चंगुल से छूटकर मुकेश ने अपनी जान बचाई। घायल और सहमे हुए पति ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी पत्नी रागिनी यादव के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह फोन कॉल किसका था, जिसने इस हंसते-खेलते घर में आग लगा दी।




