जशपुररायगढ़

जशपुर में ‘रक्तचरित्र’: जमीन के लिए चली कुल्हाड़ी, सिर फटने से बेटा लहुलुहान; 4 आरोपी जेल की सलाखों के पीछे…

जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में रविवार का दिन खूनी संघर्ष के नाम रहा। ग्राम भट्ठी कोना में जमीन के एक टुकड़े की खातिर इंसानियत तार-तार हो गई। दो पक्षों के बीच हुए इस हिंसक तांडव में लाठी-डंडों के साथ कुल्हाड़ियां हवा में लहराईं। इस बर्बर हमले में प्रार्थी का बेटा सिर पर कुल्हाड़ी के वार से मौके पर ही अचेत हो गया, जबकि कई अन्य खून से लथपथ हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

खेत बना जंग का मैदान : घटना 30 नवंबर की सुबह 10 बजे की है। मामला शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 221/1 और 221/3 के कब्जे को लेकर प्रार्थी सज्जन राम नगेसिया और आरोपी देवनंदन यादव के बीच सुलग रहा था। रविवार को जब प्रार्थी अपने परिवार के साथ खेत में घेरा लगाने और हल जोतने पहुंचा, तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे दूसरे पक्ष ने धावा बोल दिया।

​आरोपियों ने पहले गाड़े गए खंभों को उखाड़ फेंका और जब प्रार्थी पक्ष ने विरोध किया, तो लाठी, डंडे और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते विवाद ने खूनी रूप ले लिया।

कुल्हाड़ी से ‘प्राणघातक’ वार, मौके पर कोहराम : हिंसा की हदें तब पार हो गईं जब आरोपी राजेश यादव ने क्रूरता दिखाते हुए प्रार्थी के बेटे के सिर पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार किया। चोट इतनी गहरी थी कि खून का फव्वारा फूट पड़ा और वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। बीच-बचाव करने आए प्रार्थी, उनकी बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और उन्हें बुरी तरह पीटा।

पुलिस का ‘एक्शन मोड’: 4 आरोपी दबोचे गए : घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और एसडीओपी (बगीचा) भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बिगड़ते हालात को काबू में किया। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने दबिश देकर मौके से खून से सने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी जब्त कर ली है।

​गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निम्न रूप में हुई है (सभी निवासी ग्राम झापी दरहा):

  1. देवनंदन यादव (68 वर्ष)
  2. केशव प्रसाद यादव (66 वर्ष)
  3. राजेश यादव (36 वर्ष)(मुख्य हमलावर)
  4. रामस्नेही यादव (36 वर्ष)

संगीन धाराओं में मामला दर्ज : एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर बगीचा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 115(2), 109 और 191(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस का संदेश :  एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में गुंडागर्दी और कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस की ‘कड़ी नजर’ है।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!