जशपुर

जशपुर : नशे में हाइवे पैट्रोलिंग वाहन चलाने वाले आरक्षक पर एफआईआर, निलंबन के बाद गिरफ्तार…

जशपुर, 17 नवंबर 2025। जशपुर जिले में हाइवे पैट्रोलिंग वाहन के चालक आरक्षक विकास टोप्पो के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरक्षक पर आरोप है कि वह शराब के नशे में सरकारी वाहन चलाते हुए एक स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर भाग गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने तत्काल प्रभाव से आरोपी आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

कैसे हुई दुर्घटना : घटना 15 नवंबर की शाम करीब 6:30 बजे की है। प्रार्थी कल्याण केरकेट्टा, निवासी खूंटी टोली (थाना दुलदुला) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता हिलारियस एक्का लोरो बाजार से खरीदारी कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कमरेगा पुलिया के पास हाइवे पैट्रोलिंग की अर्टिगा कार (CG 03—8574) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि घायल हिलारियस एक्का का दाहिना पैर घुटने के नीचे से अलग हो गया। परिजन उन्हें तत्काल शासकीय अस्पताल जशपुर ले गए, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने दर्ज किया केस, किया वाहन जब्त : प्रार्थी की शिकायत पर थाना दुलदुला में आरक्षक विकास टोप्पो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 व 128(ए) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

जांच में यह पुष्टि हुई कि दुर्घटना के समय सरकारी हाइवे पैट्रोलिंग वाहन को ड्यूटी में तैनात आरक्षक विकास टोप्पो ही चला रहा था। शराब सेवन की आशंका के आधार पर पुलिस ने उसका चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया है।

पुलिस ने आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और दुर्घटना में शामिल अर्टिगा वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

एसएसपी ने किया निलंबन, विभागीय जांच भी होगी : जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर आरक्षक विकास टोप्पो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उसे केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। साथ ही उसके विरुद्ध विभागीय जांच भी संस्थित की जाएगी।

“कानून सबके लिए बराबर है”- एसएसपी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि “कानून सभी के लिए समान है। लोरो घाट के पास दुर्घटना करने वाले आरोपी आरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। विधि सम्मत सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।”

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button