जशपुर

जूटमिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पांच आदतन झगड़ालू गिरफ्तार, धारा 170 बीएनएसएस के तहत भेजे गए जेल…

रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र में लगातार हो रही विवाद, गाली-गलौज और मारपीट की घटनाओं पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने पांच आदतन झगड़ालू व्यक्तियों पर बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर बीएनएसएस की धारा 170 के तहत जेल भेज दिया।

थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस लगातार शिकायतों का विश्लेषण कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हांकित कर रही थी।

पहला मामला: लेन-देन पर विवाद, हेल्पर से गाली-गलौज : धन के लेन-देन को लेकर एक हेल्पर से गाली-गलौज की शिकायत पर पुलिस ने उमेश चौहान उर्फ गेंडा (20 वर्ष), निवासी कबीर चौक झोपड़ीपारा को गिरफ्तार किया। आरोपी पूर्व में भी विवाद उत्पन्न करने के मामलों में चिन्हित बताया गया है।

दूसरा मामला: महिला को गाली-गलौज, आरोपी गिरफ्तार : महिला को अपमानित करने और गाली-गलौज की शिकायत पर सुरित राम खांडे (55 वर्ष), निवासी राजीव गांधी नगर भजनडीपा को पुलिस ने हिरासत में लेकर धारा 170 के तहत जेल भेजा।

तीसरा मामला: पुरानी रंजिश, पिता-पुत्र की गुंडागर्दी : पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्लेवासियों को गाली-गलौज और झगड़ा करने वाले गंगादास महंत (45 वर्ष) और अतुल महंत (22 वर्ष), निवासी ग्राम तरकेला डीपापारा, को भी जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई के लिए जेल रवाना किया।

चौथा मामला: जेलपारा क्षेत्र में नशे का सौदा, एक गिरफ्तार : जेलपारा क्षेत्र में सुलेशन (नशीला पदार्थ) उपलब्ध कराने की सूचना पर पुलिस ने शिवम सिंह राजपूत (21 वर्ष), निवासी जेलपारा काली मंदिर के पास, के खिलाफ धारा 170/126 और 135(3) बीएनएसएस में अपराध दर्ज किया और उसे जेल भेजा।

कार्रवाई में पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय : इस संयुक्त कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव, सउनि भागीरथी चौधरी, प्रधान आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे, सहित विरेंद्र भगत, रामनाथ बनर्जी, नरेश रजक, परमानंद पटेल और बंशीलाल रात्रे की अहम भूमिका रही।

जूटमिल पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में बार-बार विवाद उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों पर लगाम लगेगी। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सामाजिक शांति भंग करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!