बलौदाबाजार : खोपरा में सड़क बनी कब्रगाह: दो भाइयों की मौत, दो जिंदगी मौत से जूझ रहीं…

बलौदाबाजार। तेज रफ्तार और लापरवाही की एक और खौफनाक तस्वीर सामने आई है। भाटापारा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। मेन रोड पर दौड़ती मौत बनकर आए ट्रक ने एक बाइक पर सवार चार युवक-युवतियों को कुचल दिया। दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग लड़की समेत दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह पूरा हादसा CCTV कैमरे में कैद है – फुटेज में साफ दिखता है कि चारों बाइक सवार ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ते हैं, तभी सामने से आता हुआ ट्रक बेकाबू होकर सीधा उनकी तरफ बढ़ता है। अगले ही पल सड़क पर बस चीखें, खून और बिखरे सपने रह जाते हैं।
ओवरटेक में मौत : पलभर में सब खत्म – मिली जानकारी के अनुसार, सुबह ग्राम खोपरा के पास रविशंकर निषाद (20) अपने चचेरे भाई मनीष निषाद (10), कुमारी तुलिका निषाद (17) और डेरिकु फेकर (18) के साथ बाइक से घूमने निकले थे। सभी दोस्त थे — दिवाली पर साथ आए, और घूमने का यह सफर उनकी ज़िंदगी का आख़िरी सफर बन गया।
जैसे ही बाइक खोपरा गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। रविशंकर और मनीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तुलिका और डेरिकु सड़क किनारे गिरकर तड़पते रहे। राहगीरों ने तत्काल उन्हें सीएचसी भाटापारा अस्पताल पहुंचाया।
ट्रक रौंदता हुआ निकल गया – चालक फरार : हादसे के बाद भी ट्रक चालक ने रफ्तार नहीं रोकी। CG-07-BE-8655 नंबर का ट्रक चार जिंदगियों को कुचलकर बेरहमी से आगे निकल गया। आसपास के लोगों में गुस्सा और दहशत दोनों है। स्थानीय लोगों ने बताया, यह सड़क आए दिन रफ्तार के शिकारों की चीत्कार सुनती है, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।
दिवाली की रोशनी के बाद छाया मातम : परिवारों के घरों में अब मातम पसरा है। दिवाली की रोशनी में हंसते-खिलखिलाते चेहरे अब सन्नाटे में डूब चुके हैं।
टोढीडीघाट (थाना नांदघाट) के रहने वाले रविशंकर और मनीष निषाद ग्राम अर्जुनी, भाटापारा में अपने परिजनों के साथ रहते थे।
रविशंकर की मौत के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है — लोग कहते हैं, “वो हमेशा मुस्कुराता था… पर आज सड़क ने सब छीन लिया।”
🚔 पुलिस ने ट्रक जब्त किया, चालक की तलाश जारी : भाटापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया – “मामले में ट्रक चालक के खिलाफ 304A (लापरवाही से मृत्यु) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है, चालक फरार है, तलाश जारी है।”
⚠️ रफ्तार का कहर थम नहीं रहा : यह हादसा सिर्फ एक खबर नहीं एक सवाल है व्यवस्था से।
- आखिर कब तक सड़कें खून से लाल होती रहेंगी?
- कब तक बिना स्पीड ब्रेकर, बिना चेतावनी बोर्ड, और बिना पुलिस निगरानी के मौत यूं ही दौड़ती रहेगी?
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि खोपरा-भाटापारा मार्ग पर तात्कालिक रूप से स्पीड कंट्रोल, सिग्नल की व्यवस्था की जाए।




