
रायगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान का मामला रायगढ़ में तूल पकड़ गया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम आयुक्त की गंभीर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नगर निगम के मुख्य कार्यालय परिसर में लगी महात्मा गांधी की तस्वीर के नीचे लगातार गंदगी और खुलेआम मूत्र त्याग की घटनाएं हो रही हैं। हैरानी की बात यह है कि इसी रास्ते से रोज निगम अधिकारी और जनप्रतिनिधि गुजरते हैं, लेकिन कभी किसी ने इसे रोकने या सुधारने की जहमत नहीं उठाई।

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि इस गंभीर विषय की जानकारी निगम आयुक्त को पहले ही दी जा चुकी थी, मगर उनकी ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सोशल मीडिया पर जब गंदगी और गांधीजी की तस्वीर के नीचे मूत्रत्याग की तस्वीरें वायरल हुईं, तब मामले ने जोर पकड़ा।
कांग्रेस ने इसे राष्ट्रपिता का घोर अपमान करार देते हुए कहा कि यह न सिर्फ लापरवाही है, बल्कि गांधीजी की अस्मिता पर सीधा प्रहार है। इस उदासीन रवैये को बर्दाश्त न करने की बात कहते हुए जिला कांग्रेस ने नगर निगम आयुक्त पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और कठोर कार्रवाई की मांग की है।
👉 अब देखना होगा कि पुलिस इस मांग पर क्या रुख अपनाती है और क्या गांधीजी के अपमान के इस मामले में जिम्मेदारों पर कानूनी शिकंजा कस पाएगा।




