रायपुर

तेज़तर्रार पत्रकार कुमार जितेन्द्र बने ‘प्रदेश संरक्षक’ ; पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति छत्तीसगढ़ ने सौंपी अहम जिम्मेदारी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की निर्भीक, निष्पक्ष और जनपक्षीय पत्रकारिता के तेज़तर्रार चेहरा कुमार जितेन्द्र को पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति छत्तीसगढ़ का प्रदेश संरक्षक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा की सहमति एवं संतुष्टि के बाद प्रदेश अध्यक्ष नवीन राजपूत द्वारा की गई। इस निर्णय को प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा आंदोलन के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है।

संगठन ने जताया भरोसा – “कुमार जितेन्द्र पत्रकार एकता का सशक्त प्रतीक हैं” :  नियुक्ति पत्र जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नवीन राजपूत ने कहा –

“श्री कुमार जितेन्द्र एक तेज़तर्रार, निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकार हैं, जिन्होंने हमेशा जनहित के मुद्दों को बेखौफ होकर उठाया है। संगठन को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में प्रदेश के पत्रकार और अधिक एकजुट होंगे तथा पत्रकार सुरक्षा के आंदोलन को नई दिशा मिलेगी।”

उन्होंने कहा कि समिति का मूल उद्देश्य पत्रकारों की सुरक्षा, उनके अधिकारों की रक्षा और सम्मानजनक कार्यपर्यावरण की गारंटी सुनिश्चित करना है।

“छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा अब आंदोलन का विषय बनेगी, और इस दिशा में कुमार जितेन्द्र की भूमिका बेहद निर्णायक रहेगी,” उन्होंने जोड़ा।

“सम्मान के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी” – कुमार जितेन्द्र :  नव नियुक्त प्रदेश संरक्षक कुमार जितेन्द्र ने संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा –

“यह मेरे लिए केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं पूरे प्रदेश के पत्रकार साथियों के साथ मिलकर उनकी आवाज़ को और बुलंद करूंगा। पत्रकारों की सुरक्षा, गरिमा और एकता के लिए मैं हमेशा अग्रसर रहूंगा।”

उन्होंने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता सत्ता, पूंजी और दबावों के बीच अभूतपूर्व चुनौतियों से जूझ रही है —

“ऐसे समय में संगठित रहना ही पत्रकारों की सबसे बड़ी ताकत है। जब हम सब साथ होंगे, तब किसी पत्रकार को अन्याय या अत्याचार का सामना अकेले नहीं करना पड़ेगा,” उन्होंने कहा।

प्रदेशभर से उमड़ा बधाइयों का सैलाब : कुमार जितेन्द्र की नियुक्ति के बाद प्रदेशभर से पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बौद्धिक वर्ग ने उन्हें बधाई दी।
रायगढ़, अंबिकापुर, बिलासपुर, कोरिया, जशपुर और बस्तर सहित कई जिलों के पत्रकारों ने कहा –

“कुमार जितेन्द्र न केवल एक निर्भीक पत्रकार हैं, बल्कि पत्रकार संगठन और आंदोलन के मजबूत स्तंभ भी हैं। उनकी नियुक्ति से संगठनात्मक ऊर्जा और बढ़ेगी।”

पत्रकारिता और संगठन – दोनों के अग्रदूत : कुमार जितेन्द्र न सिर्फ़ एक सक्रिय पत्रकार हैं, बल्कि कई प्रमुख संस्थाओं में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वे वर्तमान में –

  • छत्तीसगढ़िया पत्रकार संघ के मुख्य सलाहकार,
  • नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक,
  • भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संरक्षक,
  • और प्रदेश की अग्रणी वेब मीडिया इकाई मीडिया सम्मान परिवार के संस्थापक हैं।

उनका कहना है –

“छत्तीसगढ़ के पत्रकारों की सबसे बड़ी शक्ति उनकी एकजुटता है। यही एकता हमें अन्याय और दमन के विरुद्ध अजेय बनाती है।”

पत्रकार सुरक्षा अब आंदोलन का स्वरूप लेगी : कार्यक्रम के अंत में समिति के पदाधिकारियों ने घोषणा की कि आने वाले समय में राज्य के सभी जिलों में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन तेज़ किया जाएगा।

कुमार जितेन्द्र के नेतृत्व में एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसके अंतर्गत पत्रकार सुरक्षा, कानूनी सहायता और सरकारी तंत्र के साथ संवाद के लिए ठोस ढांचा बनाया जाएगा।

कलम, संगठन और संघर्ष का प्रतीक हैं कुमार जितेन्द्र : सरगुजा के तेज़तर्रार पत्रकार कुमार जितेन्द्र की यह नियुक्ति सिर्फ़ व्यक्तिगत सम्मान नहीं, बल्कि प्रदेश के पत्रकार समुदाय के आत्मविश्वास और एकता का प्रतीक है।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!