भारत की बेटियों ने रचा इतिहास : हरमनप्रीत कौर की ‘विमेन इन ब्लू’ बनी विश्व चैंपियन, साउथ अफ्रीका को 52 रनों से रौंदा…

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वह कर दिखाया, जिसका सपना देश दशकों से देख रहा था। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा (87 रन) और दीप्ति शर्मा (58 रन) ने शानदार बल्लेबाजी कर मजबूत नींव रखी। जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ढेर हो गई। दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट झटके, जबकि शेफाली ने 2 विकेट लेकर बल्ले और गेंद दोनों से करिश्मा दिखाया।
यह जीत सिर्फ एक मैच की नहीं, बल्कि सालों की मेहनत, संघर्ष और प्रतिबद्धता का नतीजा है। टीम इंडिया की यह जीत महिला क्रिकेट के इतिहास में एक स्वर्ण अध्याय बन गई है।
देश-विदेश से बधाइयों की बौछार : जीत के बाद भारतीय महिला टीम पर बधाइयों की बारिश होने लगी।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने एक्स पर लिखा – “इतिहास रच दिया! भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला विश्व कप जीतने पर बधाई। आपके जुनून, दृढ़ता और शक्ति ने करोड़ों दिलों को गर्व से भर दिया है।”
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा – “हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम को ऐतिहासिक विश्व कप जीत पर ढेर सारी बधाई! आपके कौशल, जज्बे और जुझारूपन ने एक पीढ़ी को प्रेरित किया है।”
ईशांत शर्मा ने लिखा – “विश्व चैंपियन! हमारी विमेन इन ब्लू का अविश्वसनीय प्रदर्शन – सच्चा टीम वर्क, दृढ़ता और जिद का प्रमाण! हर खिलाड़ी ने जी-जान से खेला और देश को गौरवान्वित किया।”
एबी डिविलियर्स ने भी भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा – “साउथ अफ्रीका को फाइनल तक पहुंचने पर गर्व होना चाहिए, लेकिन भारत ने वाकई शानदार खेल दिखाया। महिला क्रिकेट का यह टूर्नामेंट ऐतिहासिक रहा।”
सुरेश रैना ने लिखा – “इतिहास रच दिया! हमारी विमेन इन ब्लू ने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराया। यह जीत आने वाली पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी!”
वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने कहा – “मैंने इन खिलाड़ियों का सफर करीब से देखा है। यह जीत अनुशासन, मेहनत और एकता का प्रतीक है। जब सपना, मेहनत और भरोसा साथ चलते हैं, तो इतिहास लिखा जाता है।”
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में चमकी टीम इंडिया : हरमनप्रीत कौर का नेतृत्व पूरे टूर्नामेंट में निर्णायक रहा। उनकी रणनीति, आत्मविश्वास और टीम पर भरोसे ने भारत को विजेता बनाया। खिलाड़ियों ने दबाव की हर परिस्थिति में संयम और संकल्प के साथ खेल दिखाया।
यह जीत सिर्फ क्रिकेट की नहीं – यह भारतीय नारी शक्ति का प्रतीक है, जिसने दुनिया को दिखा दिया कि अब हर मैदान में भारत की बेटियां इतिहास लिखने को तैयार हैं।




