रायगढ़
जनदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कलेक्टर ने सुनी जनता की फरियादें, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश…

रायगढ़, 22 सितम्बर 2025। कलेक्टोरेट परिसर में आज आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के कोने-कोने से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के समक्ष रखीं। जनता की पीड़ा को गंभीरता से सुनते हुए कलेक्टर ने हर आवेदन पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित और ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए।
- खतरे में गांववासी की जान – ग्राम गोर्रा निवासी समारू चौहान ने बताया कि उनके मकान की छत के ऊपर से 11 केवी का ढीला विद्युत तार गुजर रहा है, जो कभी भी बड़ा हादसा करा सकता है। उन्होंने कई बार शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता, विद्युत विभाग को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
- देवस्थल पर अवैध कब्जा – ग्राम कोसमनारा के ग्रामीणों ने गांव के पवित्र देवस्थल पर हो रहे कब्जे को लेकर आपत्ति जताई। ग्रामीणों ने कहा कि वहां धार्मिक आयोजन होते आए हैं, लेकिन अब कुछ लोगों ने जबरन निर्माण शुरू कर दिया है। कलेक्टर ने तहसीलदार को मौके का निरीक्षण कर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई करने को कहा।
- गरीब महिला की गुहार – ग्राम कोड़ातराई की धनमती सिदार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास की मांग रखते हुए कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने के बावजूद उन्हें अब तक योजना का लाभ नहीं मिला। कलेक्टर ने तुरंत जांच कर पात्रता अनुसार लाभ दिलाने का निर्देश दिया।
- जर्जर स्कूल भवन – परसापाली के गणमान्य नागरिकों और शाला प्रबंधन समिति ने बताया कि प्राथमिक शाला का भवन जर्जर हालत में है और बरसात में टपकने से बच्चों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। कलेक्टर ने नए भवन की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
- अवैध शराब पर शिकंजा – ग्राम बिंजकोट के ग्रामीणों ने गांव में चल रहे अवैध शराब कारोबार पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि इससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है। कलेक्टर ने आबकारी विभाग को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया।
कार्यक्रम में राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, आवास योजना सहित अनेक समस्याओं से जुड़े आवेदन भी प्राप्त हुए, जिन पर कलेक्टर ने समयबद्ध निराकरण करने पर जोर दिया।
जनदर्शन में जनता का जोश और उम्मीद साफ झलक रही थी –“समस्या सुनी भी जाएगी और उसका हल भी मिलेगा।”




