पड़ोसी महिला की बीच-बचाव में हत्या – गुस्से में भड़के ग्रामीण ने टांगी से कर दिया वार, मौत से सन्न हुआ गांव…

अंबिकापुर। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के विशुनपुर स्थित गोरसीडबरा गांव गुरुवार को खून से सन गया, जब एक मामूली घरेलू विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। बताया गया है कि गांव के निवासी गोपी यादव उर्फ कुंभकरण ने अपनी पत्नी से झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने आई पड़ोसी महिला सोनमतिया बाई पर टांगी से ताबड़तोड़ वार कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोपी अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ रहा था। यह देख सोनमतिया बाई मानवीय संवेदना के तहत विवाद शांत कराने पहुंची, लेकिन गुस्से से उफनते गोपी ने आवेश में आकर टांगी उठा ली और उसके सिर पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सोनमतिया मौके पर लहूलुहान होकर गिर पड़ी।
आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल बीच-बचाव कर हमलावर को काबू किया और घायल महिला को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने प्रयासों के बावजूद उसे बचा नहीं सके। इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी गोपी यादव को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
गांव में इस सनसनीखेज हत्या के बाद मातम पसरा है। लोगों का कहना है कि “सोनमतिया हमेशा दूसरों की मदद करने आगे रहती थी, उसी ने अपनी जान गंवा दी।”




