बारिश, अंधेरा और मौत की रफ्तार : कबीरधाम में दर्दनाक सड़क हादसे में महिला सहित तीन की मौत, आरोपी वाहन फरार…

कबीरधाम। गुरुवार रात कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। बारिश और अंधेरे के बीच तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। टक्कर इतनी भयावह थी कि महिला समेत तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया है।
बारिश और अंधेरे ने बढ़ाया खतरा : घटना पंडरिया क्षेत्र के कुकदूर रोड की है, जहां ग्राम बकेला से सैगोना की ओर जा रहे तीन लोग—दो पुरुष और एक महिला – एक ही बाइक पर सवार थे। रात करीब 8 बजे के आसपास मूसलाधार बारिश और घुप्प अंधेरे के बीच अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों सड़क पर गिर पड़े। चंद सेकंड में तीनों की जान चली गई। राहगीरों ने जब यह मंजर देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सड़क पर बिखरे पड़े थे शव : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद सड़क पर सिर्फ खून और बिखरे शवों का मंजर था। किसी ने हिम्मत कर पंडरिया पुलिस को फोन किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों की पहचान हुई : जांच के दौरान मृतकों की पहचान सैगोना निवासी पंचराम बैगा (48 वर्ष), बकेला निवासी प्रेमलाल बैगा (35 वर्ष) और चीनी बैगा (30 वर्ष) के रूप में की गई है। तीनों किसी काम से सैगोना जा रहे थे।
फरार वाहन की तलाश में पुलिस जुटी : हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पंडरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के CCTV फुटेज और संभावित वाहन मार्गों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है ताकि आरोपी वाहन का सुराग मिल सके।
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश : स्थानीय लोगों का कहना है कि कुकदूर रोड पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने और बारिश के दौरान दृश्यता कम रहने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर रोशनी और स्पीड कंट्रोल के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।
“तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक ही झटके में तीन जिंदगियां निगल लीं। अब सवाल यह है कि आखिर सड़कों पर मौत का यह सिलसिला कब थमेगा?”



