NH-49 पर भीषण टक्कर : दो सेना के जवान समेत पाँच युवकों की मौत, तीन गंभीर – एक ही मोहल्ले के उजड़ गए पाँच घर…

जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम सुकली में बीती रात नेशनल हाईवे-49 पर ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर ने पूरे नवागढ़ क्षेत्र को हिला दिया। पाँच युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। सबसे दर्दनाक बात -मृतकों में शामिल राजेंद्र कश्यप (27) और पोमेश्वर जलतारे (33) भारतीय सेना के जवान थे, जो छुट्टी पर घर आए थे।
बारात से लौटते वक्त त्रासदी -एक ही मोहल्ले के पाँच दोस्त खत्म : नवागढ़ के सड़क पारा और शांति नगर के रहने वाले ये सभी दोस्त अपने साथी जयराम देवांगन की शादी में पंतोरा बारात में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी सुकली के पास यह भीषण हादसा हो गया। हादसा इतना जोरदार था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और पाँचों की मौके पर ही मौत हो गई।
सेना के दो जवान… सपने अधूरे, परिवार तबाह ; राजेंद्र कश्यप -18 नवंबर को हुई थी शादी, राजेंद्र कश्यप श्रीनगर में पोस्टेड थे। अभी चंद दिन पहले, 18 नवंबर को उनकी शादी हुई थी। पत्नी मायके में थी और राजेंद्र बारात से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए।
पोमेश्वर जलतारे -सिक्किम में पोस्टेड, 3 साल का बच्चा अनाथ : पोमेश्वर जलतारे सिक्किम में तैनात थे। 12 नवंबर को छुट्टी पर आए, 8 दिसंबर को ड्यूटी ज्वॉइन करनी थी। पीछे पत्नी और 3 साल का मासूम बेटा रह गया। उनके पिता पुरुषोत्तम जलतारे खेती किसानी करते हैं – अब बेटा खोने का सदमा उन्हें तोड़ रहा है।
3 घायल Bilaspur CIMS रेफर – हालत बेहद नाजुक : घटना की सूचना मिलते ही जांजगीर पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुँची।
घायल –
- सत्य नारायण साहू (35)
- संतोष साहू (30)
- दीपक केवट (25)
तीनों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से नाजुक हालत को देखते हुए बिलासपुर SIMS रेफर किया गया।
डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है।
पाँच घरों में मातम, नवागढ़ स्तब्ध : एक ही मोहल्ले के पाँच युवकों की मौत ने पूरे नवागढ़ को सदमे में डाल दिया है। घर-घर से रुदन की आवाजें उठ रही हैं—किसी की नई दुल्हन विधवा हो गई, किसी का बच्चा अनाथ, और कई माताओं की गोद सूनी हो गई।
पुलिस जांच तेज – NH-49 पर मौत का जिम्मेदार कौन? : जांजगीर पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की भूमिका, स्पीड, ओवरटेक, और सड़क की स्थिति सहित सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि NH-49 पर लगातार हो रहे हादसों के बावजूद न तो स्पीड कंट्रोल के इंतजाम हैं, न ही रात में पर्याप्त लाइटिंग।
यह सिर्फ हादसा नहीं – एक चेतावनी भी है : नवागढ़ के पाँच परिवार, सेना के दो घर, और तीन जिंदगी मौत से लड़ती। यह हादसा NH-49 की खतरनाक होती हालत और सिस्टम की लापरवाही को कटघरे में खड़ा कर देता है।



