
• वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी करेंगे शुभारंभ, शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में 2 से 4 नवम्बर तक जलेगा उत्सव का दीया…
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव का इस बार का पर्व सिर्फ एक जश्न नहीं, बल्कि 25 वर्षों की विकास यात्रा और सांस्कृतिक आत्मगौरव का जीवंत दस्तावेज बनने जा रहा है। रजत जयंती वर्ष के इस ऐतिहासिक अवसर पर रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में 2 से 4 नवम्बर तक तीन दिवसीय राज्योत्सव-2025 का भव्य आयोजन होगा। उद्घाटन समारोह में प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
तैयारियों में जुटा पूरा प्रशासन : राज्योत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। स्टेडियम परिसर को उत्सव स्थल के अनुरूप सजाया गया है। दर्शक दीर्घा, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक- हर व्यवस्था पर प्रशासन की सघन निगरानी है। कलेक्टर और नगर निगम टीमों ने मैदान का मुआयना कर समग्र व्यवस्था का जायज़ा लिया है ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा का दृश्य रूप : राज्य के 25 सालों की उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा थीम आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी – जहाँ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, ग्रामीण समृद्धि, औद्योगिक प्रगति, सामाजिक उन्नति और लोकसंस्कृति की सजीव झलक प्रदर्शित की जाएगी। यह प्रदर्शनी न केवल विकास का दस्तावेज होगी, बल्कि यह इस बात की याद दिलाएगी कि छत्तीसगढ़ की असली ताकत उसकी मिट्टी, उसकी संस्कृति और उसकी मेहनतकश जनता है।
लोक संस्कृति और रंगारंग प्रस्तुतियों का जलवा : प्रत्येक संध्या 6 बजे से मंच पर छत्तीसगढ़ की लोक आत्मा गूंजेगी। स्थानीय लोक कलाकारों, नृत्य दलों और स्कूली विद्यार्थियों की प्रस्तुतियाँ पूरे स्टेडियम को उत्सव के रंग में डुबो देंगी। पंथी, करमा, सुआ, रौत नाचा, लोकगीतों और नाट्य प्रस्तुतियों से सजेंगी सांस्कृतिक संध्याएँ – जहाँ हर ताल पर छत्तीसगढ़ की परंपरा झूमेगी।
राज्योत्सव बनेगा जनगौरव का पर्व : राज्योत्सव-2025 केवल सरकारी आयोजन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आत्मा का उत्सव है—जहाँ शासन और जनता दोनों मिलकर अपनी मिट्टी के गौरव को सलाम करेंगे।यह आयोजन उस संघर्ष, श्रम और समर्पण को सम्मान देगा जिसने बीते 25 वर्षों में राज्य को नई पहचान दी।
राज्योत्सव 2025-एक ऐसा मंच बनने जा रहा है जो कहेगा,
“हमारा छत्तीसगढ़ — 25 सालों की यात्रा, गर्व, संस्कृति और विकास की अमर कहानी।”




