खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

खैरागढ़ में डबल मर्डर से सनसनी – पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या, पड़ोसी हिरासत में..

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई। जिले के अतरिया गांव में शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गांव में रहने वाले एक दंपती की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान बाबूलाल शोरी (55) और उनकी पत्नी सुनती बाई शोरी (51) के रूप में हुई है।
पत्नी की लाश घर के आंगन में खून से सनी हालत में पड़ी मिली, जबकि पति का शव अंदर कमरे में पड़ा था। पूरे घर में खून फैला हुआ था — मानो हत्यारे ने दोनों को मौत के घाट उतारने से पहले कोई रहम न किया हो।

थाना प्रभारी राजेश देवदास के अनुसार, दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है। हत्या की वारदात शुक्रवार तड़के सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुई बताई जा रही है।
पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा किया गया। इसके बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई।

पड़ोसी भगवती गोंड हिरासत में : पुलिस ने शक के आधार पर मृतक दंपती के सामने घर में रहने वाले पड़ोसी भगवती गोंड (35) को तुरंत हिरासत में ले लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है, और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या की असली वजह क्या थी। फिलहाल हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश जारी है।

हत्या की वजह अब तक रहस्य : प्राथमिक जांच में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस आपसी विवाद, रंजिश या संपत्ति से जुड़े एंगल को खंगाल रही है।
थाना प्रभारी ने कहा – मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ में कई अहम बातें सामने आने की उम्मीद है।”

गांव में दहशत, भारी पुलिस बल तैनात : डबल मर्डर की खबर फैलते ही गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है।
लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी, वहीं किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गंडई थाना पुलिस ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

ग्रामीणों ने इस अमानवीय वारदात पर गहरा आक्रोश जताते हुए कहा कि “ऐसे जघन्य अपराध के दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।”
लोगों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई और कातिल को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!