झोला छाप डॉक्टर का काला चेहरा उजागर – शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, मस्तूरी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…

बिलासपुर। जिले के थाना क्षेत्र में एक झोला छाप डॉक्टर की घिनौनी करतूत सामने आई है। आरोपी ने इलाज के बहाने युवती से परिचय बढ़ाया और शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक शोषण किया। पीड़िता की शिकायत पर मस्तूरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम वेद परसदा निवासी एक युवती अपने माता-पिता के साथ रहती थी। तबीयत खराब होने पर वह गांव के ही क्लिनिक में इलाज कराने गई, जहां उसकी मुलाकात झोला छाप डॉक्टर सरजू साहू पिता बलराम साहू (38 वर्ष), निवासी ग्राम अकोला से हुई। इलाज के दौरान डॉक्टर ने युवती से मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे संबंध बढ़ाता गया।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने 5 जनवरी 2024 को अपने क्लिनिक में शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में बार-बार बुलाकर दुष्कर्म करता रहा। युवती को यह नहीं मालूम था कि सरजू साहू पहले से शादीशुदा है। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने 21 अप्रैल 2025 को रायपुर के आर्य समाज मंदिर में धमकी देकर जबरन विवाह की रस्में पूरी कराईं और रायपुर के एक होटल में ले जाकर पुनः शारीरिक शोषण किया।
इसके बाद आरोपी ने युवती को बिलासपुर के एक गर्ल्स हॉस्टल में छोड़ दिया। जब पीड़िता ने फोन किया तो आरोपी अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचा और धमकाकर उसे गांव लौट जाने के लिए मजबूर किया। उसी दौरान युवती को आरोपी के पहले से विवाहित होने की सच्चाई का पता चला।
घटना से व्यथित पीड़िता ने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई और उनके साथ मस्तूरी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी सरजू साहू के विरुद्ध धारा 69, 351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
मस्तूरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (SDOP) मस्तूरी लालचंद मोहले ने बताया –
“पीड़िता की शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया गया है।”
थाना प्रभारी मस्तूरी हरीश टांडेकर ने कहा –
“अपराध की शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई। आरोपी सरजू साहू को खोजबीन कर गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द किया गया है।”



