तमनार पुलिस का बड़ा एक्शन : कोडीन सिरप और नशीली दवाओं के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 1 लाख से अधिक की खेप जब्त

रायगढ़, 29 सितंबर। रायगढ़ जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की ज़ीरो टॉलरेंस मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में तमनार पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कोडीन युक्त खतरनाक कफ सिरप और नशीली टैबलेट की भारी खेप बरामद की। जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत 1 लाख 5 हजार रुपए से अधिक आंकी गई है।
हिंझर तिराहा पर दबिश : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और साइबर सेल डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार को ग्राम पेलमा-लैलूंगा मार्ग पर दबिश दी।
हिंझर तिराहा के पास संदिग्ध प्लेटिना मोटरसाइकिल (CG 13 BB 3242) को रोककर तलाशी ली गई। बाइक सवार तीनों व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार हुई—
- अशोक बेहरा पिता रोहित बेहरा, उम्र 40 वर्ष, निवासी आमगांव धौंराभांठा
- ललित गुप्ता पिता ऋषिकेतन गुप्ता, उम्र 43 वर्ष, निवासी खर्रा मिलुपारा 3
- सुशील राठिया पिता चंदन राठिया, उम्र 32 वर्ष, निवासी पेलमा
बरामदगी :
आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद किया—
- 25 नग कोरेक्स सिरप (100ml) – कीमत ₹5,375
- 8 नग स्पास्मो टैबलेट – कीमत ₹264
- वीवो मोबाइल – कीमत ₹10,000
- मोटरसाइकिल – कीमत ₹90,000
कुल बरामदगी – ₹1,05,639।
जांच में सामने आया कि आरोपी कोडीन युक्त सिरप को प्रति सीसी ₹500 में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे।
एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजे गए आरोपी : पुलिस ने तीनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(C) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
टीम का सराहनीय योगदान : इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के साथ प्रधान आरक्षक विपिन पटेल, आरक्षक पुष्पेंद्र सिदार, आरक्षक शशिभूषण उरांव, आरक्षक अमरदीप एक्का और आरक्षक डोलनारायण सिदार की भूमिका अहम रही।
नशे के खिलाफ पुलिस का ऐलान : तमनार पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में नशे के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।




