निजी ज़मीन हड़पने व जान से मारने की धमकी का गंभीर आरोप, पीड़िता ने एसपी ऑफिस में लगाई गुहार…

जीपीएम।दीपक गुप्ता। जिले के गौरेला निवासी पीड़िता ने अपने भाई के साथ एसपी ऑफिस पहुँचकर दो लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उनकी निजी भूमि को फर्जी तरीके से दूसरे के नाम रजिस्ट्री करा लिया गया और जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी गई।
शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि फूलबाई राठौर और विवेक जैन उर्फ़ गोल्डी ने साजिश रचकर उनकी ज़मीन को अवैध रूप से अक्षर राठौर पिता अशोक राठौर, निवासी भदौरा के नाम रजिस्ट्री कराई है।

पीड़िता का कहना है कि जब वह अपनी बहन के साथ इस संबंध में पूछताछ करने फूलबाई के घर पहुँचीं, तो वहां मौजूद गोल्डी और फूलबाई ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की कोशिश की। इसी दौरान, फूलबाई ने कथित तौर पर धमकी देते हुए कहा कि – “जैसे 8–10 साल पहले कैरोलिना और उसके भाई को ठिकाने लगाया गया था, वैसे ही तुम्हें भी मरवा दूंगी। मैं अपने पति को मरवा सकती हूं, तो तुम क्या चीज़ हो।”
पीड़िता ने शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि उनके पति पिछले 10 वर्षों से लापता हैं और अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने आशंका जताई है कि कहीं उनके साथ भी अनहोनी न हुई हो।
पीड़िता ने एसपी से निष्पक्ष जांच कराने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
