कोंडागांव: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो युवक गिरफ्तार…

कोंडागांव। जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दो बार दुष्कर्म किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सोशल मीडिया से हुई पहचान : पुलिस के अनुसार नाबालिग की पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बोरगांव निवासी देवकुमार नेताम (22) से हुई थी। 22 मई 2025 को आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया और अपने साथी गुपेंद्र मरकाम (21) के साथ अपराध को अंजाम दिया।
दुबारा घटना को दोहराया गया : थाना प्रभारी पीतांबर कठार ने बताया कि 1 सितंबर को आरोपी ने पुनः नाबालिग को बुलाया और उसे कार से जंगल ले जाकर अपने साथी के साथ दुष्कर्म किया।
परिवार ने दी शिकायत, पुलिस की त्वरित कार्रवाई – घटना से आहत बच्ची ने साहस दिखाते हुए परिवार को पूरी बात बताई। इसके बाद 2 सितंबर को परिजनों ने फरसगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी : पुलिस ने धारा 376(2)(D) एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया है।