स्वतंत्रता दिवस पर उप स्वास्थ्य केंद्र टेमर में नहीं फहराया गया तिरंगा, ग्रामीणों में उबाल…

• कलेक्टर से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग, राष्ट्र पर्व के अपमान पर गुस्साए लोग…
सक्ती।स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर ग्राम टेमर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में तिरंगा तक न फहराना प्रशासनिक लापरवाही ही नहीं, बल्कि राष्ट्रगौरव के साथ खुला खिलवाड़ है। इस शर्मनाक घटना ने ग्रामीणों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है। आक्रोशित ग्रामवासियों ने इसे देशभक्ति की आत्मा पर प्रहार और संविधान का अपमान करार देते हुए जिला कलेक्टर से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब वे सुबह ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तो न तो वहां झंडा लगा था, न कोई तैयारी और न ही जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद थे। लोगों ने सवाल उठाया- आखिर सरकारी संस्थान अगर राष्ट्रीय पर्व पर ही अनुपस्थित रहेंगे, तो राष्ट्रभक्ति का संदेश कौन देगा?
गांव के बुजुर्गों ने इसे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का अपमान बताया, वहीं युवाओं ने कहा कि यह घटना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। ग्रामीणों ने लिखित शिकायत जिला कलेक्टर को सौंपी है और चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
स्थानीय लोग मानते हैं कि सरकारी संस्थान जहां अनुशासन और राष्ट्रप्रेम के प्रतीक होने चाहिए, वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र टेमर ने बेपरवाही और उदासीनता का संदेश दिया है।
अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन दोषियों को दंडित कर सख्त नजीर पेश करेगा या फिर इस राष्ट्र-अपमान पर भी चुप्पी साध लेगा?…