बालोद

बालोद जिले में अवैध कब्जों पर हिंद सेना ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, त्वरित कार्यवाही की मांग…

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के डौंडी तहसील अंतर्गत ग्राम कुसुमकसा में सरकारी भूमि पर लगातार बढ़ रहे अवैध कब्जे और अतिक्रमण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हिन्द सेना के प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी  ने बालोद कलेक्टर के नाम दिनांक 28 अगस्त 2025 को ज्ञापन सौंपा है कि ग्राम कुसुमकसा में अवैध कब्जा और अतिक्रमण के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने प्रस्तुत ज्ञापन में कहा है कि बालोद जिले में कई जगह शासकीय भूमि पर लगातार अवैध कब्जे हो रहे है जिसे स्थानीय प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है। जिससे संबंधित अधिकारियों की लापरवाही की बात सामने आ रही है।आपको बता दें कि बालोद जिले के डौंडी तहसील अंतर्गत ग्राम कुसुमकसा (डौंडी तहसील) में लगातार हो रहे अवैध कब्जों के विरोध में हिंद सेना द्वारा आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हो रहे हैं, जिन पर स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभागों की लापरवाही स्पष्ट दिख रही है। आवश्यक कार्यवाही न होने की स्थिति में विभिन्न संगठनों द्वारा कानूनी एवं शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है, जो प्रशासन की प्रतिष्ठा के लिए भी हानिकारक होगा।

ग्राम कुसुमकसा में ऐसे दो मामलो के कारण यहां के ग्रामीण खासे नाराज है जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के समीप ग्राम कुसुमकसा में नईम कुरैशी (सेवानिवृत्त वन विभाग कर्मचारी का पुत्र) द्वारा अवैध रूप से एक अंडा दुकान स्थापित की गई है। यह दुकान बिना किसी वैध अनुमति के बनाई गई है, वही अवैध कब्जे पर बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन भी दिया गया है। जो पूर्णतया नियमों का उल्लंघन है। वहीं ग्राम कुसुमकसा के वहीद अली (कुसुमकसा धान खरीदी केंद्र में चपरासी) ने मुख्य साप्ताहिक बाजार क्षेत्र में बड़ी जगह पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कराया है, जिसमें अवैध बूचड़खाना पिछले कई वर्षों से संचालित हो रहा है। वही अवैध कब्जे पर बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन भी दिया गया है। जो पूर्णतया नियमों का उल्लंघन है।

इस प्रकार के अतिक्रमण न केवल सरकारी संपत्ति का हनन है, बल्कि सार्वजनिक हित और सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। कृपया ध्यान दें कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे पर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा सख्ती से आदेश और दिशानिर्देश दिए हुए है।

कुसुमकसा स्थित साप्ताहिक बाजार में अवैध कब्जा

ज्ञापन में विशेष रूप से दो गंभीर मामले उजागर किए गए हैं – एक में राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के समीप ग्राम कुसुमकसा में सेवानिवृत्त वन विभाग कर्मचारी के पुत्र नईम कुरैशी द्वारा बिना वैध अनुमति के अंडा दुकान स्थापित कर बिजली कनेक्शन लेना और दूसरे में – वहीद अली द्वारा मुख्य साप्ताहिक बाजार क्षेत्र में बड़ी जगह पर अवैध बूचड़खाना बनाकर कब्जा करना, जहां भी बिजली विभाग ने नियमों का उल्लंघन करते हुए बिजली कनेक्शन दे दिया।

एनएच 930 के किनारे अवैध कब्जा
एनएच 930 के किनारे अवैध कब्जा

हिंद सेना ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने अवैध कब्जाधारियों पर उचित कार्यवाही नहीं की, तो वे और अन्य संगठन मिलकर कानूनी तथा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिससे प्रशासन की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचेगा। आपको बता दें कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों को लेकर सख्त आदेश दिए है।

ज्ञापन में हिंद सेना के मां कामधेनु जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह छत्री, हिन्द सेना प्रदेश संगठन मंत्री निज़ाम शरीफ, हिन्द सेना माँ कामधेनु प्रदेश सयोजक शमशेर सिह, हिन्द सेना जिला बालोद अध्यक्ष रॉबिन एंथोनी, बालोद युवा नगर अध्यक्ष युवराज नेताम, विजय, शिवा ठाकुर, नीलकमल, रिखीराम विश्वकर्मा, मानदास मानिकपुरी, डिजेंद्र कोठरी, सौरभ यादव, अंगद साहू, राजकुमार सेन सहित अन्य हिन्द सैनिक उपस्थित थे।

हिन्द सेना की ओर से अवैध कब्जे के विरुद्ध अभियान ने ग्राम कुसुमकसा के निवासियों के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आई है, जो सरकारी जमीन और सार्वजनिक संस्थाओं की हिफाज़त के लिए जागरूक हो रहे हैं। अब प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वह शीघ्र कार्रवाई कर इन अवैध कब्जों को हटाकर शासन-प्रशासन की शासकीय जमीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!