मोहम्मद फिरोज को एसीबी में निरीक्षक पद पर पदोन्नति पर छत्तीसगढ़ उमराह एंड वेलफेयर सोसाइटी ने दी बधाई…

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। छत्तीसगढ़ उमराह एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मीर रफीक अली ने कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज को एंटी करप्शन ब्यूरो में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर हार्दिक बधाई दी है। आपको बता दें कि दिनांक 26 अगस्त को दल्ली राजहरा स्थित मीर रफीक अली के निवास में कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज के आगमन पर उनका फूल मालाओं और पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया गया और उनके पुलिस विभाग में पदोन्नति कर बधाई दी गई।
सोसाइटी के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी उनकी इस उपलब्धि पर अत्यंत प्रसन्न हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस मौके पर कमेटी की महिलाओं हज़्ज़न शाहिद रहमान, मीर खालिदा अली, शकीना बेगम, शबनम बेगम, तब्बसुम, सबीहा अल्वी, शाजिया परवीन, रेशमा खान, नूरजहाँ अशरफी ने भी मोहम्मद फिरोज को पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर मुबारकबाद दी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा 21 अगस्त 2025 को किए गए आदेशानुसार 25 उप निरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। इसी कड़ी में जगदलपुर स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो के मोहम्मद फिरोज को एंटी करप्शन ब्यूरो के डीआईजी गोवर्धन ठाकुर द्वारा स्टार लगाकर निरीक्षक का पद पर पदोन्नत किया गया। मोहम्मद फिरोज 2013 बैच के उप निरीक्षक हैं और जगदलपुर के स्थायी निवासी हैं। उन्होंने अपनी सेवा रायपुर जिले में पहली पोस्टिंग के बाद सुकमा जिले में दी, जहां से वर्ष 2019 से वह एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर में कार्यरत है।
उनकी पदोन्नति से उनकी कार्यक्षमता और समर्पण की प्रशंसा हुई है। छत्तीसगढ़ उमराह एंड वेलफेयर सोसाइटी (पंजीयन क्रमांक 122202333963) के अध्यक्ष मीर रफीक अली ने कहा कि मोहम्मद फिरोज की छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में पदोन्नति और यह सफलता हमें गर्व महसूस कराती है और वे आने वाले समय में भी लोगों की सेवा और ईमानदारी में उत्कृष्ट योगदान देंगे। इस अवसर पर राजहरा के मिंटू भाई (सूजा), जुबैर अहमद, रज्जाक भाई, तैय्यब अली अंसारी, सैयद निसार अली, शाहनवाज अहमद, रफीक खान (अंतागढ़), मोहम्मद इमरान, अमीन, अयान अहमद सहित सोसाइटी के सभी सदस्य और पदाधिकारी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।