रायगढ़

घरघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : रेलवे लाइन से कॉपर वायर चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार…

पांच आरोपी दबोचे गए, 1900 मीटर से अधिक तांबे का तार और औजार बरामद, तीन वारदातों का खुलासा

रायगढ़, 23 अगस्त 2025। घरघोड़ा पुलिस ने रेलवे की नई लाइन से कॉपर वायर और ओएचई फिटिंग्स चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच युवकों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1900 मीटर से अधिक तांबे के कैटनरी व कांटेक्ट तार, क्लिप, पिन, जम्पर, आरीपत्ती, टांगी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद सामान की कीमत लगभग 88 हजार रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई से थाना घरघोड़ा में दर्ज तीन अलग-अलग मामलों का खुलासा हो गया है।

रेल संपत्ति चोरी की बढ़ती घटनाओं पर सख्ती के निर्देश पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने दिए थे। इसी कड़ी में एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू की टीम ने मुखबिरों को सक्रिय किया। 23 अगस्त को पुलिस को खबर मिली कि ग्राम नुनदरहा के कुछ युवक चोरी का कॉपर वायर छिपाकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने दुष्यंत यादव, गजानंद चौहान, सचित चौहान, पुरन चौहान और लवकेशचंद्र चौहान को धर दबोचा।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने बीते दो माह में तीन बड़ी चोरी की वारदातें अंजाम दीं –

  • 30 जून : घरघोड़ा-भालुमुड़ा रेलवे ट्रैक के खंभा नंबर G-3/1 से G-3/6 के बीच से कैटनरी तार (कीमत ₹15,000)।
  • 23 जुलाई : ग्राम कंचनपुर क्षेत्र के खंभा नंबर 38/6 से 38/12 के बीच से कैटनरी और कांटेक्ट तार, क्लिप, पिन, जम्पर आदि (कीमत ₹41,000)।
  • 30 जुलाई : घरघोड़ा-भालुमुड़ा लाइन से तांबे का तार (कीमत ₹32,000)।

आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी में प्रयुक्त औजार और सामान पुलिस ने जब्त किया।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. दुष्यंत यादव पिता लखनलाल यादव, उम्र 22 वर्ष
  2. गजानंद चौहान पिता अमरसाय चौहान, उम्र 21 वर्ष
  3. सचित चौहान पिता रामनाथ चौहान, उम्र 20 वर्ष
  4. पुरन चौहान पिता मोहितराम चौहान, उम्र 26 वर्ष
  5. लवकेशचंद्र चौहान पिता सुखसाय चौहान, उम्र 25 वर्ष
    (सभी निवासी ग्राम नुनदरहा, थाना घरघोड़ा)

पुलिस टीम की अहम भूमिका : इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, प्रधान आरक्षक पारसमणि बेहरा, आरक्षक हरिश पटेल और प्रहलाद भगत की विशेष भूमिका रही। पुलिस का मानना है कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में रेलवे संपत्ति चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

Ambika Sao

सह-संपादक छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!