धरमजयगढ़ में डबल सनसनी : खेत में करंट से किसान की मौत, जंगल में फंदे पर लटकता मिला अधेड़ शव – गांव में खौफ और सवालों का साया…

रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र रविवार को मौत के साये में डूबा रहा। एक ओर खेत में करंट की चपेट में आकर किसान की दर्दनाक मौत हो गई, तो दूसरी ओर घने जंगल में एक अज्ञात अधेड़ का शव पेड़ से झूलता मिला। दोनों घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
करंट ने छीनी जिंदगी : बायसी लाखपतरा निवासी 37 वर्षीय रामप्रसाद राठिया सुबह खेत में बोर पंप चालू करने गया। अवैध हुकिंग से पंप चालू करने की कोशिश के दौरान वह करंट की जद में आ गया। मौके पर ही उसकी सांसें थम गईं। घर न लौटने पर पत्नी और भांजा खेत पहुंचे तो रामप्रसाद का शव पड़ा देख चीख उठे। पुलिस ने पहुंचकर शव बरामद किया और मर्ग कायम किया।
जंगल में लटकता शव, पहचान में जुटी पुलिस : उधर, बराड़ीमुड़ा जंगल में पेड़ से झूलता अधेड़ का शव देख ग्रामीण सहम उठे। पुलिस पहुंची तो उसके पास से आधार कार्ड मिला, लेकिन पूरी पहचान अब भी अधूरी है। मृतक की उम्र 40-45 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
डबल मौत, डबल रहस्य : एक ही दिन हुई दो दर्दनाक मौतों ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है।
- क्या हुकिंग से खेतों में मौत का सिलसिला थमेगा?
- जंगल में लटकता शव आत्महत्या है या किसी गहरी साजिश का सबूत?
धरमजयगढ़ में मौत की ये डबल वारदात अब पुलिस की तफ्तीश और सच की परतें खोलने का इंतजार कर रही है।