रायगढ़ का JSW प्लांट बना मौत का अड्डा : ड्यूटी पर गए डिप्टी मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, कपड़ों पर कीचड़ के निशान…

रायगढ़। जिले के औद्योगिक गलियारों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार की सुबह JSW प्लांट से एक और दर्दनाक खबर आई। प्लांट के सेंटर साइड में कार्यरत डिप्टी मैनेजर रविन्द्र डनसेना (43 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
तारापुर निवासी रविन्द्र सुबह ए-शिफ्ट में अपनी ड्यूटी पर पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह प्लांट के सेंटर साइड के बाहर मौजूद थे, तभी किसी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में जब मजदूरों ने देखा तो तुरंत अधिकारियों को सूचना दी गई और आनन-फानन में रविन्द्र को जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने इलाज शुरू करने के कुछ ही देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे पर उठे सवाल : घटना को लेकर कई तरह की आशंकाएँ गहराती जा रही हैं। भूपदेवपुर थाना प्रभारी संजय नाग ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है।
पुलिस की शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया है कि मृतक के कपड़ों पर कीचड़ के निशान पाए गए, जिससे मौत के हालात पर और भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
सुरक्षा मानकों पर फिर सवालिया निशान : JSW जैसे बड़े औद्योगिक घराने में आए दिन हादसे होना अब आम बात हो चली है। मैनेजर स्तर के अधिकारी की संदिग्ध मौत ने एक बार फिर से प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन की जिम्मेदारी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है और मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है।