बिलासपुर : इश्क, शादी और मौत का ‘दफन’ राज! 10 दिन बाद कब्र फाड़कर बाहर आया सच; 6 फीट नीचे छिपी थी हत्या की साजिश?…

बिलासपुर। क्या 5 साल पुराना प्यार इतनी जल्दी नफरत में बदल सकता है कि बात जान लेने पर आ जाए? बिलासपुर के बुंदेला गांव में एक लव मैरिज का ऐसा खौफनाक अंत हुआ है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। 23 साल की विवाहिता जया सांडे की मौत के राज को उसके ससुराल वालों ने जमीन के 6 फीट नीचे दफन कर दिया था, लेकिन कानून के हाथ उस कब्र तक भी पहुंच गए।
पुलिस ने दफन के 10 दिन बाद कब्रिस्तान का सीना चीरकर मुर्दे को बाहर निकाला है। अब जया की लाश ही अपनी मौत की गवाही देगी।
सवालों के घेरे में ‘ससुराल’ : चकरभाठा थाना क्षेत्र के बुंदेला में रहने वाली जया ने 5 साल पहले अर्जुन सांडे के साथ जीने-मरने की कसमें खाकर ‘लव मैरिज’ की थी। लेकिन बीते 27 नवंबर को अचानक उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वालों ने इसे ‘तबीयत खराब’ होना बताया और आनन-फानन में लाश को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। सवाल यह है कि आखिर इतनी जल्दी अंतिम संस्कार क्यों किया गया? क्या किसी सबूत को मिटाने की होड़ थी?
मायके वालों का आरोप- यह मौत नहीं, क़त्ल है. : जया को दफनाने के बाद जब मायके वालों का सब्र टूटा, तो उन्होंने थाने में कोहराम मचा दिया। उनका सीधा आरोप है कि उनकी बेटी की स्वाभाविक मौत नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों के आक्रोश और हत्या के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस को भी एक्शन मोड में आना पड़ा।
कब्रिस्तान में पुलिस छावनी, बाहर निकला ‘मुर्दा’ : मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने कब्र खोदने की अनुमति दी। इसके बाद बुंदेला गांव के कब्रिस्तान का नजारा बदल गया। राजस्व अधिकारी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जया सांडे का शव कब्र से बाहर निकाला गया। 10 दिन पुराना शव अब सिम्स (CIMS) अस्पताल भेजा गया है।
अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज :
- क्या जया की मौत वाकई बीमारी से हुई?
- या फिर उसे जहर दिया गया?
- क्या शरीर पर चोट के कोई पुराने निशान थे?
पुलिस का कहना है कि लाश अब ‘फोरेंसिक सच’ उगलेगी। अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होती है, तो ‘लव मैरिज’ का यह मामला कई लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगा। फिलहाल, पूरा गांव उस रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है जो इस दफन राज से पर्दा उठाएगी।



