अंबिकापुर

“मेरी मौत के यही 3 जिम्मेदार…” : सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर युवक का आखिरी वीडियो; घर में घुसकर मां-बाप को दी थीं गालियां…

अंबिकापुर। जिले में गुंडागर्दी और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर एक 25 वर्षीय युवक ने मौत को गले लगा लिया। फांसी के फंदे पर झूलने से ठीक पहले युवक ने 1 मिनट 22 सेकेंड का एक वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। इस ‘डाइंग डिक्लेरेशन’ में उसने साफ कहा- “मुझे, मेरे माता-पिता और भाई को तीन युवक प्रताड़ित कर रहे हैं, मेरी मौत के लिए यही जिम्मेदार हैं।”

​इस घटना ने शहर की कानून व्यवस्था और बदमाशों के हौसलों पर सवालिया निशान लगा दिया है। मृतक की पहचान बौरीपारा निवासी परम तिवारी (25) के रूप में हुई है।

1 मिनट 22 सेकेंड का वह आखिरी सच : ​शनिवार को परम की लाश उसके घर में फांसी के फंदे पर लटकती मिली। लेकिन, मरने से पहले परम ने जो वीडियो रिकॉर्ड किया, वह अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। वीडियो में परम की आंखों में डर और बेबसी साफ देखी जा सकती है।

उसने वीडियो में अपने पिता का नाम आदित्य तिवारी बताते हुए कहा, “मैं जिम से निकला था, तभी एक विवाद हुआ… अब वो लोग मेरे घर आकर मेरी मां, पिता और भाई को प्रताड़ित कर रहे हैं। गंदी गालियां दे रहे हैं। हमें जान से मारने की धमकी मिल रही है।”

​परम ने साफ लफ्जों में अपनी मौत का जिम्मेदार तीन लोगों को बताया है:

  1. छोटू पंडित उर्फ छोटू मिश्रा (निवासी महुआपारा)
  2. बुद्धि पंडित
  3. विक्रांत उर्फ प्रांजल मिश्रा

जिम से शुरू हुआ विवाद, घर की चौखट तक पहुंची दहशत : घटना की जड़ 5 दिसंबर (शुक्रवार) की शाम है। जानकारी के मुताबिक:

  • ​परम शाम करीब 5 बजे अग्रसेन चौक स्थित जिम गया था।
  • ​वहां से निकलते वक्त उसका दोस्त और एक परिचित युवक (जो विक्रांत पंडित का इंतजार कर रहा था) मिले।
  • ​अग्रसेन चौक के पास विवाद शुरू हुआ। परम ने बीच-बचाव किया और मामला शांत कराकर घर आ गया।
  • ​लेकिन, यह बात उन युवकों को नागवार गुजरी। आरोप है कि तीनों युवक परम के घर धमक पड़े। वहां उन्होंने परम के बुजुर्ग माता-पिता और भाई के साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकियां दीं।

​अपने परिवार की बेइज्जती और लगातार मिल रही धमकियों से परम इतना टूट गया कि उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

पुलिस का क्या है कहना? – ​मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हरकत में आई है। सीएसपी (CSP) राहुल बंसल ने बताया कि वायरल वीडियो को अहम सबूत मानते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

  • ​कोतवाली पुलिस तीनों आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है।
  • ​मृतक के दोस्तों और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

सुलगते सवाल : एक हंसता-खेलता युवक सिर्फ इसलिए फांसी लगा लेता है क्योंकि कुछ रसूखदार उसे और उसके परिवार को जीने नहीं दे रहे थे। क्या पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो परम की जान बच सकती थी? क्या शहर में बदमाशों का खौफ इतना बढ़ गया है कि घर में घुसकर मां-बाप को गालियां दी जा रही हैं? अब देखना होगा कि वीडियो में नामजद आरोपियों पर पुलिस कितनी सख्त कार्रवाई करती है।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!