दशकर्म से लौटते युवक की खेत में संदिग्ध मौत, शव के पास बाइक मिली – रहस्य गहराया, ग्रामीणों में सनसनी…

रायगढ़। जिले के कापू थाना क्षेत्र में एक युवक की रहस्यमय मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। गीतकालो गांव निवासी प्यारे लाल राठिया (40 वर्ष) रविवार रात एक दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, लेकिन वे घर नहीं पहुंचे। अगली सुबह उनकी लाश खेत में औंधे मुंह पड़ी मिली, जिससे पूरे गांव में सन्नाटा छा गया।
जानकारी के मुताबिक, गीतकालो – सलखेता मार्ग पर एक खेत में सोमवार तड़के ग्रामीणों ने प्यारे लाल का शव देखा। पास ही उनकी मोटरसाइकिल गिरी हुई थी। ग्रामीणों ने तुरंत कापू पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, प्यारे लाल रात में पूरी तरह सामान्य थे और घर लौटते वक्त अकेले बाइक से निकले थे। ऐसे में मौत को लेकर संदेह गहराता जा रहा है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि शरीर पर मिले निशान सड़क हादसे से अधिक हिंसा जैसे लग रहे हैं, जबकि पुलिस इसे अब तक संभावित दुर्घटना मान रही है।
कापू थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बाइक फिसलने से हादसे की आशंका जताई जा रही है, परंतु पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल की परिस्थितियों और शव की स्थिति को देखते हुए जांच अधिकारी किसी भी पहलू को नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं।
रहस्य यह कि – क्या यह सड़क हादसा है, या कुछ और छिपा है इस मौत के पीछे? ग्रामीणों की जुबान पर यही सवाल है, और पुलिस की पड़ताल अब इसी रहस्य की परतें खोलेगी।




