
जशपुर। हैप्पी भाटिया : जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ कापुटोली में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपनी ही मां की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल मां की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सुलेंद्र राम (27 वर्ष) निवासी महुआ कापुटोली ने 2 नवम्बर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 अक्टूबर की दोपहर वह खेत में घास काट रहा था, तभी गांव में झगड़े की आवाज सुनाई दी। घर लौटने पर गांव की एक लड़की ने बताया कि सुंदर साय (21 वर्ष) अपनी मां गेंदी बाई (60 वर्ष) को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है और लात-मुक्कों से मारपीट कर रहा है।
प्रार्थी जब गांव के अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि गेंदी बाई के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के कारण सूजन आ चुकी थी। परिजन उन्हें तत्काल इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सन्ना ले गए। हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल जशपुर और फिर डीकेएस हॉस्पिटल रायपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान सुधार न होने पर जब परिजन उन्हें अंबिकापुर वापस ला रहे थे, तभी 1 नवम्बर को रास्ते में ही गेंदी बाई की मौत हो गई।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त की। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण शरीर में आई चोटों से हुई हत्यात्मक मृत्यु बताया गया। इसके बाद आरोपी सुंदर साय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएँ 296, 351(2), 115(2) एवं 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम – आरक्षक अंबुज सिंह, प्रवीण खलखो और बिंदेश्वर ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि “पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट की थी, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।”




