पूंजीपथरा में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश – पूंजीपथरा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की संपत्ति बरामद…

• आरोपियों में एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल, चार चोरी और नकबजनी के मामलों का हुआ खुलासा…
रायगढ़, 30 अक्टूबर। रायगढ़ जिले की पूंजीपथरा पुलिस ने साइबर सेल की संयुक्त टीम के साथ मिलकर चोरी की वारदातों में संलिप्त एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक विधि से संघर्षरत बालक है। आरोपियों से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें, मोबाइल, कपड़े, मोबाइल पार्ट्स और अन्य सामान सहित कुल डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। उनकी गिरफ्तारी से जिले में दर्ज चार चोरी एवं नकबजनी के मामलों का खुलासा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन और डीएसपी (साइबर सेल) श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में पूंजीपथरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम को क्षेत्र में मुखबिरों के जरिए सक्रिय किया गया था।
अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तुमीडीह महुआ चौक के पास एक युवक चोरी के सामान के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिवम बरेठ पिता स्व. दिनेश बरेठ (20 वर्ष), निवासी बैकुंठपुर बुदबंधान तालाब के पास, थाना कोतवाली रायगढ़ को पकड़ा। पूछताछ में शिवम ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों राकेश सोनी और एक नाबालिग बालक के साथ मिलकर सितंबर माह में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
आरोपी ने कबूल किया कि उसने सराईपाली स्थित यश मोबाइल, तुमीडीह स्थित प्रधान मोबाइल और महुआ चौक की एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में चोरी की थी। साथ ही, एक नाबालिग साथी के साथ भगत कॉलोनी, पूंजीपथरा से एक एचएफ डिलक्स बाइक चोरी करने की बात भी स्वीकार की।
शिवम की निशानदेही पर पुलिस ने उसके नाबालिग साथी को अभिरक्षा में लिया। दोनों के मेमोरेंडम पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें —
हीरो एचएफ डिलक्स (CG13-YA-2284), होंडा साइन बाइक (NL10-BH-0668), एक ईयरबड, ब्लूटूथ स्पीकर, चार पैंट, लोवर, टी-शर्ट, शर्ट, जूते, मोजे, तीन मोबाइल चार्जर, छह ईयरबड, और दस मोबाइल डिस्प्ले ग्लास सहित कुल 1.5 लाख रुपये की संपत्ति शामिल है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी संगठित रूप से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इसलिए उनके खिलाफ संगठित अपराध की धारा भी जोड़ी गई है। इनके विरुद्ध थाना पूंजीपथरा में अपराध क्रमांक 204/2025, 219/2025, 225/2025, और 235/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 331(2), 305(ए), 3(5) एवं 112(1) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी शिवम बरेठ को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि नाबालिग बालक को सक्षम किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
पूरे अभियान में थाना पूंजीपथरा के उपनिरीक्षक विजय एक्का, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, आरक्षक अदिकांत प्रधान, तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, विक्रम सिंह, विकास प्रधान, सुरेश सिदार और रविंद्र गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।




