रायगढ़

लैलूंगा में अग्रवाल समाज ने जताई गहरी आपत्ति – समाज के आराध्य भगवान महाराजा अग्रसेन एवं राष्ट्रपुरुषों पर की गई टिप्पणी के विरोध में SDM व थाने में सौपा आवेदन…

रायगढ़। जिले की लैलूंगा में बुधवार को अग्रवाल समाज ने अपने आराध्य भगवान महाराजा अग्रसेन जी तथा अन्य राष्ट्रपुरुषों के प्रति कथित रूप से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शालीन किंतु दृढ़ रुख अपनाते हुए थाने में आवेदन प्रस्तुत किया। यह आवेदन अग्रवाल सभा लैलूंगा के अध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में SDM व थाना प्रभारी को सौंपा गया।

सभा ने अपने निवेदन में उल्लेख किया है कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा एक मीडिया वक्तव्य में भगवान महाराजा अग्रसेन जी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहित सिंधी समाज और उनके आराध्य देवता के प्रति अमर्यादित एवं असंवेदनशील टिप्पणी की गई है, जिससे समाज की धार्मिक एवं सामाजिक भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं।

समाज की भावनाएं हुईं आहत : अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल ने कहा कि –

“महाराजा अग्रसेन जी केवल अग्रवाल समाज ही नहीं, बल्कि समरसता, समानता और परोपकार के प्रतीक हैं। उनके प्रति अनुचित भाषा का प्रयोग अत्यंत खेदजनक है। यह केवल समाज की ही नहीं, बल्कि समस्त भारतीयों की भावनाओं को आहत करने वाला विषय है।”

उन्होंने कहा कि समाज इस प्रकार की टिप्पणियों को लोकतांत्रिक मर्यादा के विरुद्ध मानता है और ऐसी घटनाओं से समाज में असहजता एवं वैमनस्य की स्थिति उत्पन्न होती है।

कानूनी कार्रवाई की मांग : अग्रवाल सभा ने प्रशासन से निवेदन किया है कि इस प्रकरण पर भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपुरुषों या पूजनीय महापुरुषों के प्रति अनुचित शब्दों का प्रयोग न करे।

आवेदन के साथ वीडियो साक्ष्य भी सौंपा गया : सभा ने अपने आवेदन के साथ संबंधित बयान का वीडियो साक्ष्य भी प्रस्तुत किया है। समाज का कहना है कि इस विषय पर निष्पक्ष जांच कर उचित कदम उठाना प्रशासनिक दृष्टि से आवश्यक है।

“कानून-व्यवस्था और सौहार्द की रक्षा हमारी प्राथमिकता” : अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा शांति, एकता और सामाजिक सौहार्द के पक्ष में खड़ा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशासन इस प्रकरण पर संवेदनशीलता से कार्यवाही करेगा, जिससे क्षेत्र में आपसी सद्भाव और विश्वास बना रहे।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!