
जशपुर। जिले के चौकी सोनक्यारी क्षेत्र में विधवा महिला से दुष्कर्म के एक जघन्य मामले में जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान निलेश राम भगत (22 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर 2025 को 36 वर्षीय पीड़िता ने चौकी सोनक्यारी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 अक्टूबर 2025 को वह अपने ससुराल से मायके की ओर जंगल के रास्ते पैदल जा रही थी। इसी दौरान आरोपी निलेश राम भगत ने अचानक पीछे से उसके बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया, झाड़ियों में घसीटकर ले गया और कपड़े फाड़कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने बताया कि जब उसने शोर मचाया, तो आरोपी ने पास में पड़ा पत्थर उठाकर उसे मारने की धमकी दी। उसी समय गांव की एक युवती के मौके पर पहुँचने से आरोपी वहां से भाग निकला। युवती ने पीड़िता को कपड़े पहनाए और सुरक्षित उसके मायके तक पहुंचाया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी सोनक्यारी पुलिस ने तत्काल बीएनएस की धारा 64(1) व 115(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सोनक्यारी सहायक उपनिरीक्षक वैभव सिंह, आरक्षक विमल मिंज और नगर सैनिक शिव शंकर रवि की विशेष भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि “जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। किसी भी महिला के साथ अपराध करने वाले को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। चौकी सोनक्यारी क्षेत्र के इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।”
मुख्य बिंदु :
- घटना — 9 अक्टूबर 2025, चौकी सोनक्यारी क्षेत्र
- पीड़िता — 36 वर्षीय विधवा महिला
- आरोपी — निलेश राम भगत (22 वर्ष)
- अपराध — बीएनएस धारा 64(1), 115(2)
- कार्रवाई — आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर जेल
- पुलिस अधिकारी — चौकी प्रभारी वैभव सिंह व टीम




