
• कोरबा के देवपहरी गांव में दिल दहला देने वाली घटना – युवती के परिजनों ने पूछा “कितना प्यार करते हो?”, युवक ने पी लिया ज़हर…
कोरबा, 10 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले से एक सनसनीखेज़ और दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। लेमरू थाना क्षेत्र के देवपहरी गांव में 20 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार पंडो ने अपने प्यार को साबित करने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी।
सूत्रों के मुताबिक, कृष्ण कुमार गांव की ही एक युवती से गहरा प्रेम करता था। जब इस रिश्ते की भनक युवती के परिजनों को लगी, तो उन्होंने युवक को अपने घर बुलाया।
“बताओ, कितना प्यार करते हो?”
बताया जाता है कि परिजनों ने पहले कृष्ण कुमार की आवभगत की, फिर मुस्कुराते हुए उससे पूछा –
“अगर तुम सच में हमारी बेटी से प्यार करते हो, तो यह साबित कर दिखाओ…”
इसके बाद उन्होंने कथित रूप से एक गिलास में कीटनाशक मिलाकर सामने रख दिया।
कृष्ण कुमार ने बिना किसी हिचक के गिलास उठाया और कहा —
“मैं उससे सच्चा प्यार करता हूं…”
इतना कहकर उसने ज़हर पी लिया।
तबीयत बिगड़ी तो रास्ते में छोड़ गए : जहर पीने के कुछ ही देर बाद कृष्ण कुमार की हालत बिगड़ने लगी। युवक की मौसी कस्तूरी कुमारी के अनुसार,
“जब लड़के की तबीयत खराब हुई, तो युवती के घरवालों ने उसे रास्ते में छोड़ दिया और वहां से चले गए।”
कुछ देर बाद परिजनों को खबर लगी तो वे मौके पर पहुंचे। कृष्ण कुमार की जेब से ‘555’ ब्रांड का कीटनाशक बरामद हुआ। उसकी हालत नाज़ुक थी और उसने परिजनों से कुछ बातें कही थीं, जो अब पुलिस जांच का हिस्सा हैं।
अस्पताल में तोड़ा दम : परिजनों ने कृष्ण कुमार को तुरंत लेमरू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
इसी दौरान उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में प्रेम प्रसंग की पुष्टि : जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर मर्ग कायम कर परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं।
युवक की मौत के पीछे प्रेम प्रसंग और कथित ज़हर पीने की घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
गांव में मातम, सवालों का सन्नाटा : देवपहरी गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद मातम पसर गया है।
लोगों के मन में सिर्फ एक सवाल है —
“क्या प्यार साबित करने के लिए किसी को अपनी जान देनी चाहिए?”




