रायपुर

रायपुर की सड़कों पर ‘गैंगस्टर बर्थडे पार्टी’ लग्जरी कारों से NH पर रईसजादों का कब्ज़ा – पुलिस नदारद!…

रायपुर। राजधानी की सड़कों पर कानून का चीरहरण हो रहा है और पुलिस आंखें मूंदे बैठी है। बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर रईसजादों ने लग्जरी कारों का काफिला निकाला और हाईवे को ‘फिल्मी सेट’ बना दिया। सनरूफ से लटककर, हूटर-सायरन बजाकर और गैंगस्टर गानों पर रील्स बनाकर उन्होंने सड़क को अपनी बपौती समझ लिया।

20 गाड़ियों का खतरनाक काफिला, 3 थानों से निकला… रोकने वाला कोई नहीं!

25 सितंबर के आसपास का वायरल वीडियो बताता है कि रायपुर के केनाल रोड से आरंग तक करीब 15–20 गाड़ियों का काफिला बेधड़क दौड़ा।
यह काफिला सिविल लाइन, खम्हारडीह और तेलीबांधा थानों के सामने से गुज़रा, लेकिन कहीं भी पुलिस की रोक-टोक नहीं हुई। सवाल है क्या रायपुर पुलिस सिर्फ कागज़ी कार्रवाई के लिए है?

सोशल मीडिया पर ‘गैंगस्टर रील्स’, रसूख का नंगा नाच : युवकों ने खुद ही इस स्टंटबाज़ी को शूट कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।
‘AK-47’, ‘कैदी नंबर 302’, ‘रात के शिकारी’ जैसे हरियाणवी गैंगस्टर सॉन्ग पर ये रील्स वायरल हुईं।
इंस्टाग्राम आईडी vikky-sanap-357, rahul_gawali_02, और bharat_tharwani_ से लाइव और एडिटेड वीडियो डाले गए। साफ है – ये पूरा खेल रसूख दिखाने और कानून को ठेंगा दिखाने के लिए किया गया।

जनता का सवाल  ‘कानून सिर्फ गरीबों के लिए है क्या?’ सोशल मीडिया पर गुस्सा साफ है। लोग पूछ रहे हैं –

  • क्या राजधानी की सड़कों पर अब माफिया कल्चर की खुलेआम एंट्री हो गई है?
  • पुलिस सिर्फ छोटे मोटे उल्लंघनों पर कार्रवाई करती है और बड़े रसूखदारों के आगे घुटने टेक देती है?
  • अगर यही हरकत किसी आम युवक ने की होती तो क्या पुलिस इतनी चुप रहती?

यह मामला रायपुर की सुरक्षा व्यवस्था पर करारा तमाचा है। बर्थडे सेलिब्रेशन की आड़ में सरेआम कानून तोड़ा गया, और पुलिस-प्रशासन रसूख के आगे गूंगा-बहरा बन गया।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!