पुलिसवालों के बच्चों की करतूत से हड़कंप : कांग्रेस नेत्री के घर से CCTV और 10 LED लाइट चोरी, फुटेज में कैद हुई शर्मनाक हरकत

दुर्ग। कांग्रेस नेत्री गुरमीत धनई (पूर्व कांग्रेस कमेटी सदस्य) के घर में हुई चोरी ने पुलिस विभाग की साख पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है, जहां नेत्री के आवास परिसर से CCTV कैमरा और करीब 10 LED लाइट चोरी कर ली गईं। हैरानी की बात यह है कि चोरी किसी पेशेवर चोर ने नहीं बल्कि पुलिसकर्मियों के नाबालिग बेटे कर रहे थे।
गुरमीत धनई ने बताया कि पिछले चार दिनों से उनके घर पर रोजाना पत्थर फेंके जा रहे थे। इससे टाइल्स और गमले टूट गए। इसी बीच घर के आंगन में लगे कैमरे और 10 लाइट गायब हो गए। जब उन्होंने CCTV फुटेज देखा तो सच्चाई सामने आई—तीन लड़के लगातार पत्थरबाजी और चोरी करते दिखे।
चौंकाने वाली बात यह रही कि बच्चे उसी CCTV कैमरे को चोरी कर रहे थे जो उनकी करतूत को रिकॉर्ड कर रहा था, लेकिन घर के बाहर लगे दूसरे कैमरे में उनकी हर हरकत साफ कैद हो गई। चोरी गए सामान की कीमत करीब 10,000 रुपए बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही एसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और आधे घंटे के भीतर पुलिस ने बच्चों को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि जब पुलिसकर्मियों के घर से ही ऐसी हरकतें निकलेंगी तो अपराध पर नकेल कैसे कसी जाएगी?
यह मामला न केवल कानून-व्यवस्था की तस्वीर दिखाता है, बल्कि पुलिस महकमे की जिम्मेदारी और अनुशासन पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।




