तेज रफ्तार ट्रक ने ली आरक्षक की जान: ड्यूटी पर निकलते ही सड़क पर मौत, हेलमेट भी न बचा सका…

अंबिकापुर। अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर लहपटरा के पास बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में सूरजपुर पुलिस में पदस्थ आरक्षक मसत्य राम पैकरा (42) की जान चली गई। ड्यूटी के लिए निकले आरक्षक की बाइक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (UP 44 BT 0920) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सिर से हेलमेट छिटककर दूर जा गिरा और आरक्षक सड़क पर खून से लथपथ तड़पने लगा। गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
आरक्षक मसत्य राम पैकरा अपने गृहग्राम शरमा से ड्यूटी पर जाने के लिए होंडा शाइन बाइक से निकले थे। दोपहर लगभग 1:30 बजे कमल फ्यूल्स के पास हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक इतनी तेज रफ्तार में था कि टक्कर के साथ ही हेलमेट दूर जा छिटक गया और आरक्षक का सिर सीधे सड़क से टकरा गया। सिर पर गंभीर चोटें लगने से खून का फव्वारा फूट पड़ा।
हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस से आरक्षक को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें बचा नहीं पाए। गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
लखनपुर पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और चालक पर धारा 106(1) के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह हादसा केवल एक पुलिस आरक्षक की मौत नहीं, बल्कि उन सड़कों पर बेकाबू रफ्तार और लापरवाह परिवहन व्यवस्था की पोल खोलता है, जिन पर आम लोग रोज़ सफर करते हैं। सवाल यह है कि जब सड़क पर तैनात जवान ही असुरक्षित हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा किसके भरोसे है?




