रायगढ़ : आतिशबाजी की लापरवाही से मां दुर्गा की प्रतिमा में लगी आग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…

रायगढ़। शारदीय नवरात्र की तैयारियों के बीच रायगढ़ जिले के खरसिया में बड़ा हादसा टल गया। रविवार देर शाम मां दुर्गा की प्रतिमा को पंडाल तक लाया जा रहा था, तभी आतिशबाजी की एक चिनगारी शेर की प्रतिमा के बालों पर गिर गई और देखते ही देखते आग भड़क उठी। प्रतिमा में आग लगने का यह दृश्य वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना खरसिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-11 पोस्ट ऑफिस रोड की है, जहां हर साल भव्य दुर्गा पंडाल सजाया जाता है। समिति के सदस्य व स्थानीय लोग प्रतिमा को पंडाल तक ला रहे थे। डीजे की धुन पर नाचते-गाते भक्तों के बीच जमकर आतिशबाजी भी की जा रही थी। इसी दौरान एक पटाखे की चिनगारी ने पूरे माहौल को दहशत में बदल दिया।
बाल-बाल बचे लोग और प्रतिमा : प्रतिमा के शेर के हिस्से में आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, दुर्गा समिति के सदस्यों ने तुरंत पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा ली गई, वरना पूरी प्रतिमा राख हो सकती थी और कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
समिति के पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद अरुण चौधरी ने कहा “आतिशबाजी की चिनगारी से शेर की प्रतिमा के बाल में आग लगी थी। कुछ ही मिनटों में आग बुझा ली गई। किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।”
सवालों के घेरे में आतिशबाजी : शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और इस बीच प्रतिमा स्थापना की तैयारी जोरों पर है। लेकिन आतिशबाजी के कारण हुई इस घटना ने आयोजकों की सतर्कता और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर हजारों की भीड़ पंडालों में जुटती है, वहीं ऐसी लापरवाही किसी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।