रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ का वायरल पोस्टर: शहर की साख पर दाग, कांग्रेस नेता ने दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी…

रायपुर। राजधानी रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट का जाल अभी खुलासा ही हुआ था कि अब सोशल मीडिया पर ‘न्यूड पार्टी’ के नाम से पोस्टर वायरल हो रहे हैं। शराब, ड्रग्स और नग्नता का पैकेज बताकर 21 सितंबर को आयोजन का दावा किया जा रहा है। जाहिर है, यह महज़ एक पार्टी नहीं, बल्कि शहर की संस्कृति और कानून-व्यवस्था पर खुला हमला है।
कौन हैं आयोजक? किसका संरक्षण? – कथित आयोजकों ने पार्टी को अलग-अलग नाम दिए हैं—‘न्यूड पार्टी’, ‘स्ट्रेंजर पार्टी’, ‘हाउस पूल पार्टी’। इन्विटेशन में साफ कहा गया है कि लड़के-लड़कियों को बिना कपड़ों के शामिल होना होगा। सवाल यह है कि आखिर ऐसे विज्ञापन खुलेआम चलाने वालों को हिम्मत कहां से मिल रही है? क्या इनके पीछे बड़े हाथों का संरक्षण है?
कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इस आयोजन को रायपुर की अस्मिता पर धब्बा बताते हुए कहा –
“ड्रग्स के बाद अब नग्नता? रायपुर को गंदगी का अड्डा नहीं बनने देंगे। 21 सितंबर का यह आयोजन हर कीमत पर रोका जाएगा। पुलिस को छुपे आयोजकों और उनके संरक्षणकर्ताओं पर तुरंत कार्रवाई करनी होगी।”
उन्होंने साफ कहा कि वे आज SSP रायपुर से मिलकर कठोरतम कार्रवाई की मांग करेंगे।
समाज में गुस्सा, सोशल मीडिया पर बवाल : पोस्टर्स वायरल होने के बाद आम नागरिकों से लेकर सामाजिक संगठनों तक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ पार्टी का नाम नहीं, बल्कि युवाओं को नशे और गंदगी में धकेलने का षड्यंत्र है।
‘अपरिचित क्लब’ पर शक की सुई : इस आयोजन से ‘अपरिचित क्लब’ का नाम जुड़ रहा है। संवाददाता ने जब दिए गए नंबर पर कॉल किया और न्यूड पार्टी का जिक्र किया तो फोन रिसीव करने वाले ने जवाब दिया –
“आप हमसे न्यूड पार्टी के बारे में क्यों पूछ रहे हैं?”
इसके तुरंत बाद कॉल काट दिया गया और दोबारा कॉल रिसीव ही नहीं हुआ।
पुलिस के लिए अग्निपरीक्षा : रायपुर पुलिस के सामने यह मामला सिर्फ एक पार्टी का नहीं, बल्कि नौजवान पीढ़ी को बचाने और शहर की इज़्ज़त सुरक्षित रखने की परीक्षा है। ड्रग्स सिंडिकेट के बाद अब न्यूड पार्टी का मामला पुलिस-प्रशासन की नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।