रायगढ़ प्रेस क्लब भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सौंपा भू-आबंटन दस्तावेज…

रायगढ़। लंबे अरसे से रायगढ़ प्रेस क्लब का अपना भवन होने का सपना आखिरकार सच होने जा रहा है। प्रदेश के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी की पहल पर प्रेस क्लब को भवन निर्माण हेतु भूखंड आबंटित कर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इस अवसर पर वित्त मंत्री चौधरी ने आबंटन दस्तावेज प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत और सचिव नवीन शर्मा को सौंपा।
प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री निवास पहुंचकर उन्हें कृतज्ञता पत्र सौंपा और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन भी मौजूद रहे।
तीन-तीन लाख देकर अध्यक्ष व सचिव ने दिखाई मिसाल : प्रेस क्लब भवन के लिए तय राशि जुटाने हेतु किसी तरह का चंदा अभियान नहीं चलाया गया। अध्यक्ष हेमंत थवाईत और सचिव नवीन शर्मा ने व्यक्तिगत स्तर पर तीन-तीन लाख रुपये का योगदान देकर राशि जमा कराई और रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कराई। उनकी इस पहल की प्रेस क्लब सदस्यों ने जमकर सराहना की।
मुख्यमंत्री की 20 लाख की घोषणा के बाद, ओपी चौधरी ने विधायक निधि से दिए 30 लाख : प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 20 लाख रुपये की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी। इसी कड़ी में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधायक मद से 30 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि भवन के लिए आर्किटेक्ट से लेकर डिजाइन तक की व्यवस्था सरकार करेगी।
नवरात्रि में होगा भूमि पूजन : डिग्री कॉलेज रोड पर स्थित आबंटित भूखंड पर भवन निर्माण का भूमिपूजन नवरात्रि पर्व के दौरान किए जाने की संभावना है। प्रशासन भवन निर्माण एजेंसी तय कर शिलान्यास की तैयारी में जुटा है।
पत्रकारों में उत्साह और कृतज्ञता का माहौल : रायगढ़ प्रेस क्लब भवन की मांग वर्षों से अधूरी पड़ी थी। अध्यक्ष हेमंत थवाईत, सचिव नवीन शर्मा और कोषाध्यक्ष पुनीराम रजक ने विभागीय स्तर पर लगातार प्रयास करते हुए दस्तावेज और प्रक्रियाओं को समय पर पूरा कराया। उनके इन प्रयासों को वित्त मंत्री ओपी चौधरी की त्वरित पहल और जिला प्रशासन के सहयोग से सफलता मिली।
पत्रकारों का कहना है कि भवन निर्माण से न केवल पत्रकारिता को नया आयाम मिलेगा बल्कि पत्रकारों की कार्यशैली और सामाजिक जिम्मेदारी भी और मजबूत होगी।
📌 अब नजरें नवरात्रि पर्व पर होने वाले भूमि पूजन पर टिकी हैं, जब रायगढ़ प्रेस क्लब भवन का सपना हकीकत की ठोस नींव लेगा।
मीडिया सम्मान परिवार की ओर से केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी और रायगढ़ अंचल के सभी पत्रकारों को बधाई संदेश प्रेषित किया गया है। और माँग किया गया है कि जैसे रायगढ़ को सौगात मिली है ठीक वैसे ही समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के लिए विश्राम गृह व आवास की सुविधा मुहैया कराई जाए।