धरमजयगढ़ में सनसनीखेज़ मौत : दूसरी पत्नी की रहस्यमयी गुमशुदगी ने बढ़ाए सवाल…

रायगढ़ । जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के जमरगीडी गांव के चुनचुनी डांड में 29 अगस्त की रात हुई भोगसिंह चौहान (40 वर्ष) की संदिग्ध मौत अब रहस्य और शक के गहरे साये में है। नाक से बहते खून, बंद दरवाज़ा और दूसरी पत्नी की गुमशुदगी ने इस मौत को एक साधारण हादसे से कहीं ज्यादा सनसनीखेज़ बना दिया है।
रात का मंजर : भोगसिंह चौहान की दो पत्नियाँ थीं। पहली पत्नी फूलवती चौहान मायके गई हुई थी। घटना वाली रात भोगसिंह ने पहली पत्नी से हुए दोनों बेटे राजकुमार और राहुल तथा दूसरी पत्नी दूरपति चौहान के साथ भोजन किया। परिजनों के मुताबिक, उस रात दूरपति ने खाना नहीं खाया।
खाना खाने के बाद दोनों बच्चे अपने चाचा गेंदसिंह के घर सोने चले गए। घर में सिर्फ भोगसिंह और दूरपति ही थे।
सुबह का सन्नाटा और खून से सना शव : सुबह सात बजे तक दरवाज़ा बंद रहने पर परिजन पहुंचे। घर का दरवाज़ा बाहर से बंद था। मृतक की माँ समारी बाई चौहान ने दरवाज़ा खोला तो भीतर का दृश्य देखकर दहल गईं – उनका बेटा भोगसिंह चौहान ज़मीन पर मृत पड़ा था, नाक से खून बह रहा था।
पत्नी दूरपति और सामान गायब : इस बीच सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दूसरी पत्नी दूरपति चौहान घर से लापता थी। परिजनों के अनुसार, उसके कपड़े, घर का कुछ बर्तन और मृतक का मोबाइल भी गायब थे।
परिजन उसकी तलाश में दुर्गापुर मायके पहुँचे, मगर वहाँ भी उसका कोई पता नहीं चला।
उल्टा आरोप और गहराते सवाल : स्थिति तब और उलझ गई जब दूरपति अपने मायके वालों के साथ धरमजयगढ़ थाने पहुँची और उल्टा पति पर ही मारपीट का आरोप लगाने लगी। सवाल यह उठ खड़े हुए हैं—
- अगर पति ने पत्नी से मारपीट की, तो पत्नी को चोट क्यों नहीं आई?
- पति की मौत की खबर सुनकर भी वह ससुराल क्यों नहीं पहुँची?
- आखिर घटना के बाद मोबाइल और सामान कहाँ गायब हो गया?
परिजनों की सीधी उंगली : मृतक की पहली पत्नी फूलवती और परिजनों ने दूसरी पत्नी दूरपति चौहान पर ही हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस में लिखित शिकायत दी है।
धरमजयगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या या आत्महत्या—हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। मौत का असली राज़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही साफ़ हो सकेगा।