गरियाबंद

गरियाबंद ‘डर्टी डांस’ कांड : SDM की कुर्सी खतरे में! जांच रिपोर्ट में खौफनाक खुलासा- ‘साहब’ ने नियम ताक पर रखे, खुद भी थिरकते दिखे…

गरियाबंद। देवभोग के उरमाल में आयोजित ओपेरा के नाम पर परोसे गए अश्लील डांस मामले की जांच पूरी हो चुकी है, और रिपोर्ट बेहद चौंकाने वाली है। अपर कलेक्टर पंकज डाहिरे की जांच रिपोर्ट ने प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि यह महज एक ‘चूक’ नहीं, बल्कि प्रशासनिक मिलीभगत का एक शर्मनाक नमूना था।

​जांच में पुष्टि हुई है कि जिन एसडीएम (SDM) के कंधों पर कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी थी, वे खुद नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ‘महफिल’ का लुत्फ उठा रहे थे।

अनुमति का ‘फर्जीवाड़ा’ : एक ही दिन में सब ‘सेट’ – ​जांच रिपोर्ट में सबसे बड़ा खुलासा अनुमति प्रक्रिया को लेकर हुआ है। यह पूरी प्रक्रिया एक बड़ा धोखा साबित हुई है:

  • सिंगल डे क्लीयरेंस : 29 दिसंबर को आवेदन लिया गया और उसी दिन एसडीएम ने अनुमति भी दे दी।
  • फर्जी आवेदक : जिस नरेंद्र साहू को अध्यक्ष बताकर आवेदन किया गया, उसे इसकी भनक तक नहीं थी। यानी, प्रशासन ने एक ‘घोस्ट आवेदक’ के नाम पर अनुमति जारी कर दी।
  • नियमों की अनदेखी : पुलिस और तहसीलदार से अनिवार्य प्रतिवेदन (NOC) नहीं लिया गया। भूमि स्वामी की सहमति तक नहीं ली गई। एसडीएम ने कागजों में खानापूर्ति कर खुद ही ‘ग्रीन सिग्नल’ दे दिया।

‘साहब’ की मौजूदगी में उड़ाई गई मर्यादा – ​रिपोर्ट और बयानों ने एसडीएम की भूमिका को कटघरे में खड़ा कर दिया है। 9 जनवरी की रात जब ओडिशा की डांसर निशा महाराणा अश्लीलता की हदें पार कर रही थी, तब प्रशासन रोकने के बजाय ‘मजा’ ले रहा था।

  • SDM की उपस्थिति: जांच में पुष्टि हुई है कि एसडीएम कार्यक्रम में मौजूद थे और बयानों के अनुसार, वे लुत्फ उठाते और थिरकते भी नजर आए।
  • पुलिस वाले भी लिप्त: सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी भी ड्यूटी भूलकर रील बनाने और आनंद लेने में व्यस्त थे (इस मामले में 3 पुलिसकर्मी पहले ही सस्पेंड हो चुके हैं)।

अब तक की पुलिसिया कार्रवाई : 15 गिरफ्तार, मुख्य डांसर फरार – पुलिस ने इस मामले में कड़ा एक्शन लिया है, लेकिन मुख्य चेहरा अब भी पकड़ से बाहर है :

  • सुचित्रा जेना गिरफ्तार : 8 जनवरी को प्रस्तुति देने वाली डांसर सुचित्रा जेना को जाजपुर (ओडिशा) से गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ा गया।
  • 14 आयोजक जेल में : पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 3-5 के तहत 14 आयोजकों को पहले ही जेल भेज दिया है।
  • निशा महाराणा की तलाश : 9 जनवरी को शर्मसार करने वाला डांस करने वाली और भीड़ जुटाने के लिए वीडियो जारी करने वाली डांसर निशा महाराणा अभी फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

आगे क्या? – जांच अधिकारी पंकज डाहिरे ने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है। फाइनल टीप (Final Note) लगने के बाद यह फाइल संभागायुक्त (Commissioner) को भेजी जाएगी। माना जा रहा है कि रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन एसडीएम के खिलाफ बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई (सस्पेंशन या चार्जशीट) तय है।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!