लैलूंगा पुलिस की सराहनीय पहल : ग्राम रूपडेगा में लगा जन चौपाल, अवैध शराब और घरेलू हिंसा पर ग्रामीणों से सीधा संवाद…

लैलूंगा। समाज में बढ़ते नशे और घरेलू विवादों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस अब थानों से निकलकर सीधे गांव की चौपाल तक पहुंच रही है। इसी कड़ी में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन और थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में रविवार को ग्राम रूपडेगा में ‘पुलिस जन चौपाल’ का आयोजन किया गया।
इस चौपाल की ख़ास बात यह रही कि इसमें न केवल गांव के बुजुर्गों ने बल्कि महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं खुलकर पुलिस के सामने रखीं।
नशे के खिलाफ महिलाओं ने उठाई आवाज़ : चौपाल के दौरान महिलाओं ने बेबाकी से कहा कि शराब ही अधिकांश घरेलू झगड़ों की जड़ है। उन्होंने पुलिस से अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने और गांव में गश्त बढ़ाने की मांग की। थाना प्रभारी गिरधारी साव ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि पुलिस अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है और ऐसे तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
कानून हाथ में लेने वालों को सख्त चेतावनी : थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करना या कानून को हाथ में लेना पूरे परिवार को तबाह कर देता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विवाद का समाधान बातचीत या पुलिस की मदद से होना चाहिए, न कि हिंसा से।
बुजुर्गों ने सराहा : गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने पुलिस की इस पहल को ‘शांति का कदम’ बताया। उनका कहना था कि पुलिस और जनता के बीच ऐसे सीधे संवाद से अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास पैदा होता है।




