रायपुर

बड़ा प्रशासनिक धमाका : विकास शील होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव

नवा रायपुर, 25 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ की सबसे ताक़तवर कुर्सी पर अब नई कलम चलेगी। राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिया है – IAS विकास शील (1994 बैच) को छत्तीसगढ़ का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वे 30 सितम्बर को रिटायर हो रहे मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन (IAS, 1989 बैच) की जगह लेंगे।

यह आदेश सामने आते ही मंत्रालय और नौकरशाही में हलचल तेज़ हो गई है। विकास शील की छवि निर्णायक फैसले लेने वाले, बेबाक अफसर की रही है। जानकारों का मानना है कि इस तैनाती के ज़रिए सरकार ने प्रशासन को नया संदेश दे दिया है –
अब कामकाज में तेज़ी और सख़्ती दोनों झलकेंगी।

क्यों अहम है यह नियुक्ति?

  • राज्य का प्रशासनिक नेतृत्व अब युवा और आक्रामक IAS अफसर के हाथों में।
  • विधानसभा चुनाव से पहले सरकार का सबसे बड़ा प्रशासनिक दांव
  • मंत्रालय से लेकर जिलों तक असर तय।

सरकार के इस फैसले से न केवल ब्यूरोक्रेसी की चाल बदलने वाली है, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी इसे चुनावी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।

आदेश की गूंज : जारी आदेश की प्रतिलिपि सीधे राज्यपाल, राजभवन, महालेखाकार, संभागायुक्तों, सभी कलेक्टरों और उच्च न्यायालय तक भेजी गई है- यानी संदेश साफ है, सरकार ने अब सिस्टम को अलर्ट कर दिया है।

30 सितम्बर के बाद छत्तीसगढ़ की नौकरशाही में सबकी नज़रें अब केवल एक नाम पर होंगी – विकास शील।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!