खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

खैरागढ़ में सनसनी : कुएं में मिली भाई-बहन की लाश, बच्ची के मुंह और गले पर बंधा रुमाल – हत्या की आशंका से गांव में दहशत…

खैरागढ़। जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की लाश गांव के पास स्थित कुएं से बरामद हुई। डेढ़ साल की बच्ची के मुंह और गले पर रुमाल बंधा मिला है, जिससे हत्या की आशंका गहराती जा रही है। दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है। मामला छुईखदान थाना क्षेत्र के झुरानदी गांव का है।

खेलते-खेलते गायब हुए बच्चे, फिर मिला कुएं में शव : जानकारी के अनुसार, झुरानदी निवासी गजानंद वर्मा का तीन वर्षीय बेटा करण वर्मा और डेढ़ साल की बेटी 9 नवंबर की सुबह लगभग 8 बजे घर के पास खेल रहे थे। कुछ देर बाद दोनों अचानक लापता हो गए। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में बच्चों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।इसी दौरान एक ग्रामीण ने पास के कुएं में किसी बच्चे का शव देखा। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।

कुएं के पानी में मिली मासूम की लाश : सूचना पर पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुंचा। कुएं का पानी मोटरपंप की मदद से निकाला गया। पहले तीन वर्षीय करण का शव निकाला गया, उसके बाद कुएं के तल में डेढ़ साल की बच्ची की लाश मिली। बच्ची के मुंह और गले पर बंधा रुमाल देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। बताया जा रहा है कि मृत बच्ची जुड़वां बहनों में से एक थी, जबकि दूसरी बहन घर पर सुरक्षित है।

हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की गहन जांच : थाना प्रभारी शक्ति सिंह ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं -पारिवारिक विवाद, पुरानी रंजिश या अन्य किसी कारण – की जांच कर रही है। आसपास के गांवों में घेराबंदी बढ़ा दी गई है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बताएगी सच्चाई : पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

गांव में मातम और भय का माहौल : दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत से झुरानदी गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी निर्मम घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!